ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / कल्कि कोचलिन के गौरे होने का मजाक उड़ाते थे लोग, कहा- ‘ड्रग्स लेने की वजह से गौरा मानते हैं’

कल्कि कोचलिन के गौरे होने का मजाक उड़ाते थे लोग, कहा- ‘ड्रग्स लेने की वजह से गौरा मानते हैं’

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 25, 2023, 9:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कल्कि कोचलिन के गौरे होने का मजाक उड़ाते थे लोग, कहा- ‘ड्रग्स लेने की वजह से गौरा मानते हैं’

Kalki Koechlin Talk About Drugs

India News (इंडिया न्यूज़), Kalki Koechlin Talk About Drugs: बॉलीवुड में ‘देव डी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) के लिए सफलता का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। हाल ही में कल्कि ने अपने लाइफ के मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए बताया कि लोग उनके गौरे होने का मजाक उड़ाते थे। इसके साथ ही ये भी मानते थे कि वो ड्रग्स लेने की वजह से इतनी गौरी हैं।

गौरे होने का मजाक उड़ाते थे लोग- कल्कि

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने हाल में एक शो ‘द मेल फेमिनिस्ट’ में सिद्धार्थ आलमबायन को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ के एक्सपीरियंस शेयर किए। कल्कि कोचलिन ने कहा, “मेरे गौरे रंग को देखकर लोग ये मानते थे कि मैं ड्रग्स लेती हैं। रंग गौरा होने की वजह से मेरे करेक्टर पर भी बहुत सवाल उठते थे। क्योंकि लोगों का मानना था कि गौरे रंग की लड़कियां कैरेक्टर लेस होती हैं। लेकिन जब मैं उनसे तमिल में बात कर लेती थी तो उनका नजरिया तुंरत बदल जाता है।”

कास्टिंग काउच को लेकर कही ये बात

इसके आगे कल्कि ने कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की। कल्कि ने कहा कि वो इसकी शिकार हो चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने किसी डायरेक्टर का नाम नहीं लिया। कल्कि ने कहा, “शुरुआती दौर में मुझे एक रोल ऑफर किया गया था, जिसके बदले मुझे डिनर पर मिलने की बात कही गई थी।”

इस सीरीज में नजर आएंगी कल्कि

कल्कि कोचलिन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द जोया अख्तर और रीमा कागती की वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में अपनी एक्टिंग का जादू चलाती नजर आएंगी। ये सीरीज प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होने वाली है। इस वेव सीरीज में कल्कि के साथ शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ, शशांक अरोरा और शिवानी रघुवंशी जैसे कई दिग्गज एक्टर अहम भूमिका निभा रहें हैं।

 

Read Also: मिस्ट्री गर्ल के साथ बाइक चलाते नजर आए ईशान खट्टर, अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद एक्टर को मिला नया प्यार (indianews.in)

Tags:

Bollywood NewsKalki Koechlinकल्कि कोचलिनबॉलीवुड की खबरें

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT