संबंधित खबरें
संभावना सेठ पर टूटा दुखों का पहाड़, खो दिया अजन्मा बच्चा, अभिनेत्री ने रो-रो कर सुनाया दुखड़ा
खुद की बेइज्जती करवाकर कितना कमाते हैं समय रैना? हर महीने की सैलरी सून कर चक्रा जाएगा आम इंसान!
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra Trolled: एक्टर व स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) ने हाल ही में नेटफ्लिक्स स्टैंडअप स्पेशलिस्ट EMMY अवॉर्ड जीता है। उनकी इस जीत पर सभी लोग उन्हें बधाई दे रहें हैं। इस बीच ग्लोबल स्टार प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी एक्टर को बधाई दी। इसके लिए उन्होंने वीर दास के नाम एक नोट और फूलों का गुलदस्ता वीर के घर भेजा, जिसकी फोटोज वीर ने अपने एक्स (ट्वीटर) पर शेयर की। इसके साथ वीर ने प्रिंयका चोपड़ा के लिए एक लंबा नोट भी लिखा है।
आपको बता दें कि वीर दास ने प्रिंयका चोपड़ा द्वारा भेजे गए नोट और फूलों का गुलदस्ता की फोटो शेयर की है। इसके साथ कैप्शन में लिखा, “शुक्रिया प्रिंयका चोपड़ा इन फूलों के लिए और हर उस दरवाजे के लिए, जो आपने हममें से बाकी लोगों के लिए खोला है। आप कमाल हो!”
वीर दास द्वारा शेयर की गई एक फोटो में प्रिंयका का नोट दिखाई दे रहा है और दूसरे में फूलों का गुलदस्तां। प्रिंयका ने अपने नोट में लिखा, “डियर वीर, आपकी एमी जीत पर आपको बहुत-बहुत बधाई! प्यार से, प्रियंका, मैरी और पर्पल पेबल पिक्चर्स के आपके दोस्त।”
अब इस नोट में एक गलती थी, जिसे यूजर्स ने पड़क लिया है और प्रिंयका चोपड़ा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, यूजर्स प्रिंयका की ग्रामर मिस्टेक की वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसमें an की जगह a का इस्तेमाल होना चाहिए था।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कदम अच्छा है लेकिन ये An Huge Congratulation किसने लिखा है।’ इसी तरह लोग उन्हें A की जगह An Huge Congratulation लिखे जाने पर ट्रोल कर रहें हैं।
Thank you @priyankachopra for the flowers and for every door you’ve opened for the rest of us. You’re awesome! pic.twitter.com/WPZJ28CFCp
— Vir Das (@thevirdas) November 30, 2023
प्रिंयका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार ‘लव अगेन’ और ‘सिटाडेल’ में नजर आईं थी। एक्ट्रेस ज्यादा से ज्यादा हॉलीवुड में ही काम कर रही हैं। फिलहाल, बॉलीवुड में उनका कोई प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है। प्रिंयका निक जोनस के साथ शादी के बाद से ही विदेश में रह रही हैं। हाल ही में वो अपनी बेटी के साथ इंडिया आईं थी।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.