ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / 'राधाकृष्ण' फेम एक्टर कानन मल्होत्रा का 9 साल बाद आकांक्षा ढींगरा से हुआ तलाक, कहा- ‘मैं बहुत परेशान था’

'राधाकृष्ण' फेम एक्टर कानन मल्होत्रा का 9 साल बाद आकांक्षा ढींगरा से हुआ तलाक, कहा- ‘मैं बहुत परेशान था’

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 15, 2023, 4:47 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'राधाकृष्ण' फेम एक्टर कानन मल्होत्रा का 9 साल बाद आकांक्षा ढींगरा से हुआ तलाक, कहा- ‘मैं बहुत परेशान था’

Kanan Malhotra Aakanksha Dhingra Divorce

India News (इंडिया न्यूज़), Kanan Malhotra Aakanksha Dhingra Divorce: सेलिब्रिटीज की शादी और तलाक की खबरें आए दिन मीडिया हेडलाइंस में छाई रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग होने का एलान किया था। अब फेमस टेलीविजन एक्टर कानन मल्होत्रा (Kanan Malhotra) के तलाक की खबरें सामने आई हैं।

कानन मल्होत्रा का हुआ तलाक

आपको बता दें कि छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर नन मल्होत्रा कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘रब से सोहना इश्क’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे सीरियल्स में काम किया है। अब इसी बीच एक्टर अपनी तलाक की खबरों के चलते लाइमलाइट में आ गए हैं। उन्होंने इसी साल मई में अपनी पत्नी आकांक्षा ढींगरा (Aakanksha Dhingra) से तलाक लिया।

कानन मल्होत्रा की पत्नी से इस वजह से हुआ तलाक

एक्टर कानन ने खुद अपने तलाक की खबरों को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उनके और उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा ढींगरा के बीच रिश्ता नहीं चल सका। ईटाइम्स संग बातचीत में कानन ने कहा, “हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। कुछ प्रॉब्लम्स थीं। भले कोई लड़ाई नहीं थी, लेकिन हम एक पेज पर नहीं थे। जो रिश्ता नहीं चल पा रहा था, उसे आगे बढ़ाने की बजाय हमने अलग होने और आगे बढ़ने का फैसला किया। तलाक तो अभी तीन-चार महीने पहले हुआ है।”

क्यों तलाक पर चुप रहे कानन मल्होत्रा?

कानन मल्होत्रा ने बताया कि क्यों उन्होंने अपने तलाक के बारे में पहले नहीं बताया था। कानन ने कहा, “मैं इन चीजों से बहुत परेशान था। कोई शादी इसलिए नहीं करता, क्योंकि वह तलाक चाहते हैं। शादी एक पर्सनल चीज है और कोई भी अलग होना नहीं चाहता। मैं बहुत परेशान था और कुछ महीनों तक डिप्रेशन में रहा। हमने पॉजिटिव नोट पर इसे खत्म किया। हम एक-दूसरे से बात करते हैं। हम कोई दुश्मन नहीं हैं।”

कानन ने ये खुलासा नहीं किया कि आखिर उनके और उनकी पत्नी आकांक्षा के बीच ऐसी क्या समस्या थी, जिसकी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला किया।

कानन मल्होत्रा की 2014 में हुई थी अरेंज मैरिज

कानन की एक्स वाइफ आकांक्षा ढींगरा दिल्ली बेस्ड इंटीरियर डिजाइनर हैं। साल 2014 में कानन और आकांक्षा की अरेंज मैरिज हुई थी। हालांकि, चार साल बाद दोनों अलग हो गये थे। पिछले पांच साल से कानन और उनकी पत्नी आकांक्षा अलग-अलग रह रहे थे।

 

Read Also: विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का मजेदार वीडियो जारी, रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट (indianews.in)

Tags:

TV Newsटीवी न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT