संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Rahat Fateh Ali Khan, दिल्ली: बॉलीवुड में कई गाने गा चुके पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान। जिन्हें उनके म्यूजिक की वजह से काफी अच्छी पहचान मिली, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उसे वीडियो में राहत फतेह अली खान को एक शख्स को चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है। वही पिटाई करते समय रहता शख्स से पूछते नजर आ रहे हैं कि मेरी बोतल कहां गई। सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही पाकिस्तानी सिंगर को लेकर लोग अपनी अलग-अलग टिप्पणी सामने रख रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि वह अपनी नौकर को पहले से पीटते हुए एक खराब मिसाल तय कर रहे हैं।
बता दे कि सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए लोग अपने अलग-अलग बाते सामने रख रहे हैं। जिसमें राहत फतेह अली खान की हक में कोई भी टिप्पणी नहीं है। बता दे की वीडियो शेयर करके यूजर्स ने अपनी राय देते हुए राहत फतेह अली खान पर निशाना सदा। एक ने लिखा वह शराब की बोतल की वजह से अपनी नौकर को पीट रहे हैं। तो वहीं कुछ का कहना था “राहत फतेह अली खान ने खुद भी शराब पी रखी है।” वह एक और यूजर ने लिखा, “राहत फतेह अली खान को बॉयकॉट कर देना चाहिए। हर किसी को इंसान की करीमा का ख्याल रखना चाहिए”
Trigger warning ⚠️
Video of Rahat fateh ali khan comes out where he is beating his househelp for a mere bottle while they are seen begging for help!
Clearly, he is drunk! He has completely lost it. 🤬🤬 pic.twitter.com/SIH8nmkakM
— Dia AZ (@drdia_a) January 27, 2024
वीडियो के वायरल होने के बाद राहत ने एक वीडियो जारी किया और इस मामले की सफाई देते हुए नजर आए वीडियो में वह जिस शख्स की पिटाई कर रहे हैं। वह उनका शागिर्द है। उन्होंने आगे बताया एक उस्ताद और उसके शागिर्द का रिश्ता ऐसा होता है कि उसकी अच्छी कम पर हम उसे प्यार देते हैं और जब वह गलती करता है तो हम उसे हर पनिशमेंट भी देते हैं।
इसके साथ ही बता दे की वीडियो में राहत फतेह अली खान ने यह भी दावा किया कि वह शख्स और उनके पिता भी वीडियो में दिख रहे हैं। जो वायरल वीडियो में पिटे रहा है। वही वीडियो में फतेह अली खान की हां में हां मिलाते हुए बातें करता हुआ नजर आया। शागिर्द ने पाकिस्तानी सिंगर के ऊपर आरोप को झूठा बताया उन्हें शराब की बोतल की वजह से पीटा नहीं गया था। उसमें पानी था।
View this post on Instagram
इस शख्स की दो और वीडियो राहत के ऑफिशल इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई है। जिसमें वह कहता देख रहा है कि उस्ताद का मुझे माफी करना बड़प्पन की बात है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.