होम / मनोरंजन / पोर्नोग्राफी केस में 63 दिनों तक जेल में बंद रहे राज कुंद्रा पर बनेगी फिल्म, खुद ही निभाएंगे मुख्य किरदार

पोर्नोग्राफी केस में 63 दिनों तक जेल में बंद रहे राज कुंद्रा पर बनेगी फिल्म, खुद ही निभाएंगे मुख्य किरदार

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 19, 2023, 7:55 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पोर्नोग्राफी केस में 63 दिनों तक जेल में बंद रहे राज कुंद्रा पर बनेगी फिल्म, खुद ही निभाएंगे मुख्य किरदार

Film on Raj Kundra Arrest

India News (इंडिया न्यूज़), Film on Raj Kundra Arrest: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। बता दें कि राज कुंद्रा को 63 दिनों तक मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद रहना पड़ा था। इसके बाद उनकी बड़ी मुश्किल से जमानत हुई थी। फिलहाल, मामला कोर्ट में चल रहा है। अब इस बीच राज कुंद्रा को लेकर खबर आ रही है कि अब उन्होंने ने जो 63 दिन जेल में बिताए हैं, उस पर फिल्म बनाई जा रही है। खुद राज कुंद्रा इस फिल्म से क्रिएटिवली जुड़े होंगे।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बनेगी फिल्म

आपको बता दें कि राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई 2021 में अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन पर हॉटशॉट्स नामक ऐप के माध्यम से अश्लील फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट और प्रोड्यूस करने का आरोप लगा था। जिस पर राज कुंद्रा ने कुछ समय पहले भी इस मामले पर चुप्पी भी तोड़ी थी। उन्होंने लिखा था, “आज से 1 साल पहले मैं जेल से बाहर आया हूं। यह समय की बात है। मेरे साथ न्याय होगा। जल्द ही सच बाहर आएगा। मैं मेरे फैंस का आभार व्यक्त करता हूं और ट्रोलर्स का ज्यादा आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे स्ट्रांग बनाया है।”

अब एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि राज की गिरफ्तारी और उनका जेल में बिताए गए समय पर फिल्म बन रही है। जल्द ही इस बात की घोषणा भी कर दी जाएगी।

राज की कहानी और उनके परिवार की आपबीती पर होगी फिल्म

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि राज कुंद्रा खुद फिल्म में अभिनय करने वाले हैं। आर्थर रोड जेल जो कि सबसे ज्यादा भीड़ वाली जेल भी है। वहां बिताए अनुभव को वो अपनी फिल्म में बताएंगे। इसमें पहली खबर से लेकर मीडिया रिपोर्टिंग, एफआईआर, गिरफ्तारी और जमानत को दिखाया जाएगा। ये फिल्म राज की कहानी और उनके परिवार की आपबीती होगी।

निर्देशक का नाम अभी तक रिवील नहीं किया गया है। लेकिन राज इस फिल्म में प्रोडक्शन से लेकर स्क्रिप्ट तक सभी में शामिल होंगे। इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

 

Read Also: ‘बवाल’ के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर के कान पर काटते नजर आए वरुण धवन, लोगों ने एक्टर को सुनाई खरी-खोटी (indianews.in)

Tags:

Raj Kundra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT