संबंधित खबरें
मात्र डेढ़ महीने के इस कुत्ते के बच्चे संग बार-बार करता रहा दरिंदगी, मशहूर एक्ट्रेस ने लिया आड़े हाथ, लेकिन पापी को मिली जमानत पर भड़कीं…?
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
2 घंटे 13 मिनट की साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे आप, मामूली से बजट में बनी मूवी देख झन्ना जाएगा दिमाग
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
India News (इंडिया न्यूज़), Rapper Badshah’s New Viral Post: रैपर बादशाह का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में छाया हुआ है। इन्हें दुनिया भर में महानायक के रूप में माना जाता है, और उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नए मुकाम तक पहुँचाया है। उनके गाने हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और उन्हें लेकर कई विवाद भी उठते रहते हैं। हाल ही में, उनका एक पोस्ट वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने फैंस से माफी मांगी है। बादशाह का टेक्सास के डलास में होने वाले शो को बीच में रोकना पड़ा था, और उन्होंने अपने पोस्ट में इसकी वजह बताई है।
उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जल्द ही वायरल हो गई, और लोगों की रुचि और प्रतिक्रिया उनकी माफी और खुलासे के प्रति बढ़ गई है। इससे यह साफ होता है कि बादशाह की लोकप्रियता और उनके फैंस की भावनाओं के प्रति उनका संवेदनशीलता और समझ देखी जाती है।
Delhi water crisis: जल संकट के चलते राजधानी में तोड़फोड़, तीन घायल- India News
View this post on Instagram
फेमस रैपर बादशाह ने डलास वाले कॉन्सर्ट को बीच में रोकने की वजह का इस पोस्ट के ज़रिये खुलासा करते हुए कैप्शन में लिखा- ”डलास, आज जो हुआ, उसकी वजह से मेरा दिल पूरी तरह से टूटा हुआ है और मैं निराश हूं। प्रमोटर्स को तरीके से सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए, खासकर एक बड़े शो के लिए क्योंकि एक टूर में काफी मेहनत लगती है। जो अपनी मेहनत के पैसे से वह टिकट खरीदते हैं और क्रू के साथ भी यह गलत है जो एक टूर के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं। हम हफ्तों तक रिहर्स करते हैं, महीनों के प्लान बनाते हैं और इतना ट्रेवल करते हैं सिर्फ एक बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए। म्यूजिक इंडस्ट्री में रिस्पेक्ट जरूर होनी चाहिए। एक आर्टिस्ट की जितनी रिस्पेक्ट होती है, उतनी ही क्रू और फैंस की होनी चाहिए।”
चिराग पासवान पर दिल हार बैठी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर जगजाहिर किया अपना प्यार-IndiaNews
तो वहीं इस के आगे अपनी पोस्ट में बादशाह ने अपने फैंस से मांफी भी मांगी और लिखा- ‘मैनेजमेंट टीम ने सभी चीजों को ठीक करने की कोशिश की थी, लेकिन हो नहीं पाया…’ बादशाह ने आगे अपने फैंस से कहा- ‘मैं वादा करता हूं कि मैं वापस आऊंगा और अब बड़े, बेटल और बोल्डनेस के साथ।” अब बादशाह के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस के दिलो में भूचाल ला रखा हैं। पोस्ट को अबतक लाखो लाइक्स और हज़ारो कमेंट्स आ चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.