संबंधित खबरें
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
मनहूस कहकर बॉलीवुड ने इस हसीना का छोड़ा था हाथ, आज गूगल में हेड बनकर करोड़ों कमा रही है ये एक्ट्रेस
India News (इंडिया न्यूज़), Salaar Part 1 Ceasefire, दिल्ली: साउथ और बॉलीवुड के स्टार प्रभास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें उनकी आने वाली फिल्म सालार पार्ट-1 सीजफायर को लेकर अनाउंसमेंट की गई है। जिसमें फिल्म मेकर्स ने प्रभास की फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट को अचानक से ही बदला गया। जो अब प्रभास के फैंस के लिए चिंता का विषय बन गया है।
बता दे की सालार पार्ट-1 सीजफायर एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे क्रिसमस के दौरान 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाना है। पहले यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को पोस्टपोन कर 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। जिसके पीछे की वजह को फिल्म में हो रहे काम को बताया गया तक फैंस को हर चींज से रूबरू कराया जा सकें।
नई पोस्टर में प्रभास के लुक की बात करें तो वह पूरी तरीके से खून में लतपत नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके कंधे पर चोट का निशान भी देखा जा सकता है। वही तस्वीर के अंदर प्रभास ने अपने हाथों में चाकू पकड़ रखा है। जो देखने में काफी इंटेंस लुक दर्शकों को दिखाई देगा। इसके साथ ही फिल्म में प्रभास का किरदार कितना अलग और खूखांर होने वाला है। पोस्टर को देख फैंस इस बात का अदांज भी लगा पा रहें है।
𝐂𝐨𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐁𝐥𝐨𝐨𝐝𝐲 𝐒𝐨𝐨𝐧!#SalaarCeaseFire Worldwide Release On Dec 22, 2023.#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @hombalefilms #VijayKiragandur @IamJagguBhai @sriyareddy @bhuvangowda84 @RaviBasrur @shivakumarart @vchalapathi_art @anbariv… pic.twitter.com/IU2A7Pvbzw
— Hombale Films (@hombalefilms) September 29, 2023
वैसे तो फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन के काम के सिलसिले में कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था और डायरेक्ट किसी भी तरीके की कोताई को नहीं बरतना चाहते थे। इसी वजह से फिल्म के ट्रेलर को भी पोस्टपोन किया गया था। वही मेर्क्स ने फिल्म के ट्रेलर को अगस्त में रिलीज करने के बारे में सोचा लेकिन वह हो नहीं सका। वहीं अब मेर्क्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज डेट को अनाउंस कर दिया है।
इसके साथ ही बता दे की प्रभास की फिल्म सालार पार्ट-1 सीजफायर की सीधी टक्कर शाहरुख खान की फिल्म डंकी से होने वाली है। वही इस बड़े क्रश को देखने के लिए अब फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं, क्योंकि यह दोनों ही फिल्में पन इंडिया रिलीज है। जिसमें प्रभास की सालार को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। वहीं शाहरुख खान की फिल्म को भी कई भाषा में रिलीज करने की पूरी तैयारी है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.