संबंधित खबरें
'CCTV में मेरा बेटा नहीं', सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी अटैकर के पिता का सनसनीखेज बयान, क्या हो रही है साजिश?
ऑस्कर के लिए इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब-सना 21 दिनों बाद आए सामने, सेना को सुनाई खरी-खोटी, खोला गुमशुदगी का राज!
बड़ा खुलासा! जहां हिंदुओं का हो रहा है नरसंहार, उस मुस्लिम देश का नागरिक निकला सैफ अली खान का हमलावर
जेल जाएंगे राम गोपाल वर्मा? इस केस में बुरे फंसे बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर
308 गर्लफ्रेंड्स और 3 शादियों के बाद भी माधुरी के प्यार में हो गया पागल, कभी अंडरवर्ल्ड से था खास कनेक्शन, कौन है ये दिग्गज एक्टर?
India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar-Salman Khan, दिल्ली: पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट में आया था कि करण जौहर और सलमान खान एक साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं। जिसके डायरेक्टर विष्णुवर्धन होंगे और इस फिल्म का नाम बुल रखा गया था, लेकिन अब सामने आए रिपोर्ट में यह कहा गया है कि सलमान और करण अब एक साथ काम नहीं करेंगे। धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाए जा रही फिल्म बुल को छोड़ दिया गया है।
पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था की फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू कर दी जाएगी, लेकिन इसमें काफी देरी होने के कारण इसे जनवरी या फरवरी के अंत में शुरू किया जाना था लेकिन समय को बढ़ाते हुए से इसे मई कर दिया गया था। इसके बाद करण ने सलमान से जुलाई तक का समय मांगा लेकिन सलमान ने इसके बजाय साजिद नाडियावाला की फिल्म को प्राथमिकता देने का फैसला किया। इसके साथ ही बता दे कि सलमान साजिद नाडियावाला की फिल्म की शूटिंग को 2024 में शुरू करने वाले हैं। वहीं नवंबर 2024 में भी शूटिंग का लक्ष्य करण द्वारा रखा जा रहा है।
55 साल के हुए Ajay Devgn, जन्मदिन पर जानें 10 रोचक बातें
बता दे की करण और विष्णु दोनों ही शूटिंग की तारीखों को तय करने में लगे हुए थे। ऐसे में सलमान ने इस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला किया। सलमान ने बड़ी विनम्रता से करण को अपना फैसला बताया वही सलमान ने कहा, “नियति नहीं चाहती कि यह फिल्म बनी तो, चलिए आगे बढ़ते हैं।” ऐसे में अब बताया जा रहा है कि करण और सलमान एक दूसरे के साथ काम करने के अलग विचार पर लग चुकी है। Karan Johar-Salman Khan
सूत्र के हवाले से यह भी पता चला है कि बुल को दोबारा बनाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन फिलहाल सलमान की ओर से इस आर्मी फिल्म को बंद करने का फैसला किया गया है। अगर करण कागज पर एक निश्चित समय सीमा को तय कर देते हैं, तो शायद वापस इस परियोजना पर काम शुरू किया जा सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.