संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Reaction On Kissing Incident, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 में आकांक्षा पुरी और जद हदीद के किसिंग सीन के बवाल के बाद सभी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। जिसे लेकर शो और सलमान खान को लोगों द्वारा ट्रोल किया गया। जिस पर अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने जद की क्लास लगा दी है। इसके साथ ही सलमान ने आकांक्षा पूरी और इस टास्क के लिए उकसाने वाले बेबिका धुर्वे को भी डाटा है और ऑडियंस से इंसिडेंट के होने की माफी भी मांगी है।
सलमान खान ने जद से कहा ‘अबू धाबी में इसे आजमाएं, जीसीसी बेल्ट में इसे आजमाएं, सऊदी अरब में इसे आजमाएं.’ वहीं इस बात पर जद ने अपनी गलती मानी हालांकि सलमान का भी गुस्सा दिखाई दे रहे थे। उन्होंने आकांक्षा को भी अल्टीमेटम दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह के सभी टास्क से दूर रहें और अगर उनको ऐसा ही टास्क करने हैं। तो वह दूसरा शो ढूंढ ले।
#SalmanKhan had said he will let #BiggBossOTT2 contestants cross the line, Lets see who he reacts to this Kiss by #AkankshaPuri and #JadHadid pic.twitter.com/ZFV1h3J80d
— The Khabri (@TheKhabriTweets) June 29, 2023
इसके अलावा वीकेंड का वार पर सलमान खान ने किसिंग सीन के टास्क को देने वाले। बेबिका धुर्वे को भी फटकारा है। सलमान ने कहा जिस तरह से सभी को उकसाती हैं और मजाक करती हैं वह बहुत इररिटेटिंग है। इसके अलावा सलमान ने जद पर गुस्सा जाहिर करते हुए। सलमान ने कहा जो हरकत उन्होंने की है हो सकता है वो बहुत से लोगों को गलत न लगे, लेकिन बहुत से लोगों के लिए वो ऑब्जेक्शेनेबल है
इसके अलावा शो के होस्ट सलमान खान ने कहा ‘भारत आपसे प्यार करता था, वे अब्दु रोजिक से प्यार करते थे लेकिन इस तरह के इंसिडेंट्स से पहले तक’ इस पर जद ने अपनी गलती मानते हुए सब से माफी मांगी उन्होंने कहा मैं’मैं आपसे, भारत से, इस घर के हर सदस्य से माफी मांगता हूं… मुझे बेहद अफसोस है, मैंने जो किया वह माफी के काबिल नहीं था और यह एक बड़ी गलती थी… मैं अपनी बेटी की जिंदगी की कसम खाता हूं….मुझे बहुत अफसोस है.’
वही शो के दौरान सलमान ने जद से पूछा क्या उनकी बेटी है? उसकी कितनी उम्र है? इस पर जद ने जवाब दिया कि उनकी बेटी की उम्र साढ़े चार साल है। इस पर सलमान ने कहा ‘तब आप समझ गए कि मैं आपसे क्या कह रहा हूं’ बता दे जद दुबई में रहने वाले हैं और वह तलाकशुदा है और उनकी बेटी भी है जिसका नाम कैटलिया हदीद है।
ये भी पढ़े: क्या टाइगर और दिशा का हुआ पैचअप? अफवाहों के बाद पहली बार साथ आए नजर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.