संबंधित खबरें
'CCTV में मेरा बेटा नहीं', सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी अटैकर के पिता का सनसनीखेज बयान, क्या हो रही है साजिश?
ऑस्कर के लिए इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब-सना 21 दिनों बाद आए सामने, सेना को सुनाई खरी-खोटी, खोला गुमशुदगी का राज!
बड़ा खुलासा! जहां हिंदुओं का हो रहा है नरसंहार, उस मुस्लिम देश का नागरिक निकला सैफ अली खान का हमलावर
जेल जाएंगे राम गोपाल वर्मा? इस केस में बुरे फंसे बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर
308 गर्लफ्रेंड्स और 3 शादियों के बाद भी माधुरी के प्यार में हो गया पागल, कभी अंडरवर्ल्ड से था खास कनेक्शन, कौन है ये दिग्गज एक्टर?
इंडिया न्यूज:(Selfie Box Office Collection Day 1) अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ शुक्रवार 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सेल्फी ने पहले दिन ₹ 7 करोड़ का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म के पहले दिन के ग्रॉस एडवांस बुकिंग की बात करें तो ₹73.76 लाख की हुई है, जिसमें से अब तक 34122 टिकट बिक चुके हैं।
फिल्म सेल्फी 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का ऑफिशियल रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजरमूडु नजर आए थे। बता दें, 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सेल्फी राज मेहता द्वारा निर्देशित है और धर्मा प्रोडक्शंस, मैजिक फ्रेम्स, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित है। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ इमरान हाशमी, मृणाल ठाकुर, डायना पेंटी, नुसरत भरुचा और राहुल देव भी नजर आ रहे हैं।
वेबसाइट कोईमोई के अनुसार अभी तक फिल्म सेल्फी की सिर्फ 10 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग ही हो पाई है, वहीं इस फिल्म के गाने “मैं खिलाड़ी और कुड़िये नी तेरी वाइब” सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। जिससे उम्मीद लगा सकते है की, वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई को लेकर बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
#Selfiee opening day collection is only 2CR. It was the most promoted film in recent years and opened in more than 2,000 screens. Last time a star faced such humiliation was Salman Khan for #NaiyoLadga Meanwhile, Akshay's fans are going underground & deactivating their accounts. pic.twitter.com/5dwRUFDgqU
— Fahim Aziz 🇬🇧 (@FahimAziz07) February 24, 2023
बता दें, सेंसर बोर्ड ने ‘सेल्फी’ में बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट दे दिया है, वहीं इस फिल्म की कहानी एक सुपरस्टार और सुपरफैन के बिच टक्कर की है। जो की 150 करोड़ में बनी है, और देशभर में 2,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। साथ ही बता दें की सेल्फी की पर्दे पर टोटल रनटाइम 147 मिनट है।
Also Read: शाहरुख ने किया दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स के वायरल वीडियो को शेयर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.