ADVERTISEMENT
होम / Breaking / Nitesh Pandey Passed Away: सीरियल 'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे का निधन

Nitesh Pandey Passed Away: सीरियल 'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे का निधन

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : May 24, 2023, 10:12 am IST
ADVERTISEMENT
Nitesh Pandey Passed Away: सीरियल 'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे का निधन

Nitesh Pandey Passed Away

India News (इंडिया न्यूज़), Nitesh Pandey Passed Away, दिल्ली: फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मौत हो चुकी है। वही सभी की आंखें उनकी मौत के बाद से नम हो गई है। हाल ही में आदित्य सिंह राजपूत और वैभवी की मौत के बाद यह तीसरी खबर दर्शकों के सामने आई है। जिसे सुनने के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री हिल चुकी है। जैसा कि आपको पता है कि नीतीश ने कई शो और फिल्मों में काम किया हैं। वह अपने काम को लेकर काफी फेमस थें।

Nitesh Pandey PC- Social Media

Nitesh Pandey PC- Social Media

नहीं रहे टीवी के जाने माने अभिनेता

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे और दिग्ग्ज एक्टर ने सभी को अलविदा कह दिया है। फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनकी हाल ही में मौत हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर कुछ ही समय पहले आई थी। इससे पहले भी आदित्य सिंह राजपूत की मौत की खबर सामने आ चुकी है। लगातार तीन झटके लगने की वजह से अब पूरी टीवी इंडस्ट्री सन हो चुकी हैं।

एक्टर की मौत से फैंस को लगा झटका

नितेश पांडे की मौत ने मनोरंजन इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है। वही अब सोशल मीडिया पर फैंस अपनी फेवरेट सितारे को लेकर काफी दुखी हैं और अपना दुख जता रहे हैं। उन सभी के लिए इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल हो गया है कि वह अभिनेता जो सबको हंसाया करते थे। वह अब उनके बीच नहीं रहे।

शाहरुख सग भी कर चुके हैं काम

बता दे नितेश पांडे ने हिंदी फिल्मों के साथ टीवी शोज में भी काम किया है। फिल्म ओम शांति ओम में वह शाहरुख खान के साथ उनके असिस्टेंट के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में भी वह नजर आ चुके है। टीवी शोज की बात करें तो साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन में अपने अभिनय का प्रदर्शन भी दिय हैं।

अनुपमा सीरियल में आखिरी बार आई थी नजर

इसके साथ ही बता दे कि पॉपुलर शो अनुपमा में भी धीरज कपूर का किरदार निभाते हुए उन्हें देखा जा चुका है। अनुपमा का दोस्त बनकर उन्होंने शो के अंदर काम किया था। सीरियल के अंदर अभी भी उनका ट्रक चल रहा था लेकिन इस हादसे के बाद यह शो उनका आखिरी शो बन चुका हैं।

 

ये भी पढ़े: साराभाई वर्सेस साराभाई में आने वाली अभिनेत्री की हुई मौत, वादियों में घूमना पड़ा भारी

Tags:

Rupali Ganguly

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT