संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Jawan New Poster: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का चारों तरफ बज बना हुआ है। ये फिल्म बस कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है, जो लोगों ने काफी पसंद किया। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। अब शाहरुख खान ने ‘जवान’ से अपने नए लुक शेयर किए है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहें हैं।
आपको बता दें कि एक्टर शाहरुख खान ने ‘जवान’ से एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख खान के 5 नए लुक देखने को मिल रहें हैं। इस वीडियो में ‘जवान’ से अपने अलग-अलग अवतार की झलक दिखाई है। ‘जवान’ में शाहरुख खान के कई रूप देखने को मिलेंगे और शेयर किए गए इस वीडियो से साफ है कि किंग खान अपने हर अवतार से फैंस के होश उड़ा देंगे।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये तो शुरुआत है। न्याय के कई चेहरे हैं। ये तीर है, अभी ढाल बाकी है, ये अंत है अभी खाल बाकी है। ये पूछता है खुद से कुछ, अभी जवाब बाकी है। यहां हर चेहरे के पीछे एक उद्देश्य है, लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है। इक्का का इंतजार करें।” शाहरुख खान के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें हैं।
Yeh to shuruaat hai… The Many Faces of Justice… yeh teer hain… abhi dhaal baaki hai… yeh anth hai abhi kaal baaki hai.
Yeh poochta hai khud se kuch…. abhi Jawaab baaki hai.
There's a purpose behind every Face. But this is just the beginning…Wait for the Ace!!!#Jawan pic.twitter.com/0eEbqd7SXg— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 25, 2023
फिल्म ‘जवान’ की रिलीज को अभी 12 दिन बाकी हैं, लेकिन दुनियाभर में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका समेत दुनियाभर में ‘जवान’ की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन धांसू कमाई कर सकती है। ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.