संबंधित खबरें
'तू बच्चा पैदा नहीं कर सकती…', शादी के दो साल बाद ही इस एक्ट्रेस को पति ने दिया ताना! रो रोकर सुनाया दुखड़ा
बेबी जॉन: क्रिसमस के लिए परफेक्ट ब्लॉकबस्टर
उसे जल्द भुगतना पड़ेगा परिणाम… सीमा हैदर के होने वाले बच्चे का नाम सुनते ही बौखलाया पहला पति
सवि की इज्जत से खेलगा रजत, खाएगा जोरदार तमाचा, अर्श का बनाया नकली वीडियो पलट कर रख देगा खेल
नए साल से पहले Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, फिर जेल जाने की नौबत से पहले हुआ ऐसा काम
सलमान खान ने भांजी आयत के साथ मनाया अपना 59वां जन्मदिन, बर्थडे केक क्यों बन गया चर्चा का विषय?
India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Advance Booking: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर छाए हुए हैं। इस फिल्म का प्रीव्यू सामने आ चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। किंग खान के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इस फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी खोल दी गई है।
आपके बता दें कि एक्टर शाहरुख खान के फैंस देश के अलावा दुनियाभर में भी मौजूद हैं। किंग खान को बाहर विदेश के भी लोग काफी प्यार करते हैं। इसका असर अब फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग में साफ देखने को मिल रहा है। ‘जवान’ की रिलीज के एक महीने पहले अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए टिकट काउंटर खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई भी करती जा रही है।
‘जवान’ एडवांस बुकिंग में इतनी तेजी से कलेक्शन कर रही है कि फिल्म से पहले दिन ही 100 करोड़ कमाने की उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि शाहरुख खान की साल 2023 की शुरुआत में आई ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ कमा लिए थे। अब ‘जवान’ भी उसी राह पर चलती हुई दिख रही है।
अमेरिका में ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि 25 अगस्त की सुबह तक ‘जवान’ 10 हजार के ऊपर टिकट बेच चुकी है। इसके साथ ही कलेक्शन डेढ़ करोड़ से ज्यादा हो गया है। पूरे अमेरिका में जवान को 407 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। पहले दिन फिल्म के 1777 शो रखे गए है। वहीं, ‘जवान’ के अब तक 11880 टिकट बिक चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म ने 1.52 करोड़ (183,791 डॉलर) का ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कर लिया है।
#Jawan advance bookings are off to a SUPERB start in USA🇺🇸
CROSSES 10K ticket milestone & ₹1.5 cr gross.
Advance sales – $183,791 [₹1.52 cr]
Locations – 407
Shows – 1777
Tickets – 11880||#ShahRukhKhan || pic.twitter.com/Cj15mHZQyz
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 25, 2023
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति अहम किरदारों में है। इनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं। ‘जवान’ 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.