संबंधित खबरें
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill Mauritius Trip: शहनाज़ गिल, जो बिग बॉस 13 में अपने कार्यकाल के बाद प्रसिद्धि के लिए बढ़ीं, अपने जीवंत व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज़ गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपने प्रोफेशनल से पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहतीं हैं। अब इस बीच शहनाज मॉरीशस में गेटवे एन्जॉय कर रहीं हैं। वो लगातार उसी में रोमांचक झलक दे रहीं है। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी किया है, जो उनके जीवन से एक प्राणपोषक आंदोलन की झलक देता है, जहां वो ज़िप लाइनिंग के लिए गई थीं।
आपको बता दें कि शहनाज़ गिल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक क्लिप अपलोड की, जिसकी शुरुआत बिग बॉस 13 स्टार के साथ होती है, जिसमें ‘रिस्क फैक्टर ब्रिज’ के बोर्ड की ओर इशारा किया गया। वो ऐसा व्यवहार करती है जैसे वो ज़िप-लाइनिंग गतिविधि से पहले डरी हुई और झिझक रही हो। आखिरकार, वो अपने डर को छोड़ देती है।
शहनाज़ पहले हरे-भरे जंगल के बीच एक संकरे लकड़ी के सस्पेंडेड ब्रिज को पार करती हैं और फिर डेथ स्लाइड का पता लगाने के लिए तैयार हो जाती हैं। वह ‘मम्मा’ चिल्लाती है और अपनी साहसिक गतिविधि शुरू करती है। हवाई रनवे पर एक राउंड पूरा करने के बाद, शहनाज़ दूसरे राउंड के लिए अनुरोध करती हैं। वह हवा में ऊंची उड़ान भरते हुए खुशी में चिल्लाती रहती है।
View this post on Instagram
इस दौरान वीडियो में एक्ट्रेस शहनाज़ गिल एक काले टैंक टॉप के ऊपर एक गुलाबी बैगी शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स में कातिल है। उन्होंने अपने स्निपेट के बैकग्राउंड में सलमान इलाही के पहाड़ों में का भी इस्तेमाल किया, जिसके कैप्शन में लिखा, “क्रेजी राइड।”
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने पंजाबी सिनेमा से शुरुआत की थी और सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए। उन्हें आखिरी बार रिया कपूर और करण बुलानी की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा गया था। बता दें कि अब शहनाज गिल, वरुण शर्मा के साथ अपने नए वेंचर सब फर्स्ट क्लास के साथ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर कब्जा करने के लिए कमर कस रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.