ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Shiney Ahuja का 19 साल की नौकरानी से रेप के आरोप ने खत्म किया करियर, अब इस जगह रहकर कर रहे गुजारा

Shiney Ahuja का 19 साल की नौकरानी से रेप के आरोप ने खत्म किया करियर, अब इस जगह रहकर कर रहे गुजारा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 25, 2024, 5:11 pm IST
ADVERTISEMENT
Shiney Ahuja का 19 साल की नौकरानी से रेप के आरोप ने खत्म किया करियर, अब इस जगह रहकर कर रहे गुजारा

Shiney Ahuja Career

India News (इंडिया न्यूज़), Shiney Ahuja Career: ‘गैंगस्टर’ और ‘वो लम्हे’ जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) को इंडस्ट्री से गायब होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। जिस ग्लैमरस दुनिया ने उन्हें मशहूर बनाया, उसी ने उन्हें तब नकार दिया जब उन पर अपनी नौकरानी से रेप का आरोप लगा।

शाइनी आहूजा का बैकग्राउंड

आपको बता दें कि शाइनी आहूजा, जिन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी और अभी-अभी मशहूर हुए ही थे कि उनकी ज़िंदगी में एक नाटकीय मोड़ आया। शाइनी आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं। उनके पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट थे। इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि उनका लालन-पालन एक अनुशासित और सख्त माहौल में हुआ होगा।

कुमकुम भाग्य की फेमस एक्ट्रेस Asha Sharma का हुआ निधन, 88 साल की उम्र में ली आखिरी सांस – India News

बलात्कार के आरोपों ने दिलाई बदनामी

‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाइनी जेल जाने से पहले कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। उन्होंने ‘भूल भुलैया’, ‘लाइफ इन मेट्रो’, ‘वो लम्हे’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। लेकिन 2009 में जब उन पर 19 साल की नौकरानी से बलात्कार का आरोप लगा तो उनकी लोकप्रियता खत्म हो गई।

Arshad Warsi द्वारा प्रभास को ‘जोकर’ कहने पर मचा बवाल, Poonam Dhillon ने मांगा जवाब – India News

अब यहां गुजारा कर रहें हैं शाइनी आहूजा

जब शाइनी पर ये गंभीर आरोप लगा था, तब वो इंडस्ट्री के उभरते सितारे बन चुके थे। ऐसे में फैंस को यकीन ही नहीं हुआ कि उन पर ये कलंक लगा है। लेकिन जब कोर्ट में ये बात साबित हुई तो शाइनी को साल 2011 में 7 साल की सजा सुनाई गई। साथ ही तीन हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। शाइनी आहूजा आखिरी बार पर्दे पर ‘वेलकम बैक’ में नजर आए थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बरी होने के बाद शाइनी अब सिनेमा की दुनिया से दूर फिलीपींस में वक्त गुजार रहें हैं।

Tags:

India News Entertainmentindianewslatest india newsnews indiaPhilippinestoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT