संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Arti Singh Latest Pictures: गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह अपनी मैरिड लाइफ का पूरा मजा ले रही हैं। शादी के बाद से ही आरती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी जिंदगी के हर पल की अपडेट साझा करती रहती हैं। वह अपना क्वालिटी टाइम अपने पति दीपक चौहान के साथ बिता रही हैं।
इन दिनों वह अपने हनीमून पर हैं और अपने रोमांटिक और खास पलों की झलकियां भी फैंस के साथ साझा कर रही हैं। हाल ही में आरती ने कई फोटो से बना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में आरती और दीपक रोमांस करते दिख रहे हैं और इसमें अलग-अलग लोकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें भी हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और तेजी से वायरल हो रहा है।
आरती सिंह अपने पति दीपक चौहान के साथ यूरोप की सैर पर गई हैं और वहां के अलग-अलग देशों में घूम रही हैं। उन्होंने समुद्र के किनारे, ग्रीक व्यूज के साथ और आइफिल टावर के सामने कई तस्वीरें क्लिक कराई हैं। किसी तस्वीर में वह अपने पति को गले लगाते दिख रही हैं, तो किसी में उन्हें किस कर रही हैं। कुछ तस्वीरों में वह उनकी गोद में भी बैठी नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आरती सिंह ने कैप्शन में लिखा, “न जैसी मेरी मर्जी।” वीडियो के बैकग्राउंड में एक रोमांटिक गाना भी चल रहा है। यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं और कपल की खूब तारीफें कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।” वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, “दोनों की जोड़ी सलामत रहे।” एक और फैन ने लिखा, “दोनों साथ में जम रहे हैं।”
Kalki 2898 AD से भैरव एंथम गाने का प्रोमो हुआ आउट, Prabhas-Diljit Dosanjh ने मचाया धमाल -IndiaNews
View this post on Instagram
आरती ने 25 अप्रैल को मुंबई में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की। ‘बिग बॉस 13’ में चौथी रनरअप रहीं आरती सिंह आखिरी बार टीवी शो ‘श्रावणी’ में नजर आ रही थी। शादी के बाद एक्ट्रेस पति के साथ शानदार वक्त गुजार रही हैं। वह आज कल हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए पूरी तरह से सुहागन अवतार में नजर आती हैं। याद दिला दें, एक्ट्रेस बीबी हाउस में ही अपनी शादी के सपनों की बातें किया करती थीं। वह अपने सपनों के राजकुमार के बारे में बताती रहती थीं, जो अब उन्हें मिल गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.