ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / कभी वेस्टर्न तो कभी साड़ी अपने हनीमून को खूब एन्जॉय कर रही हैं 'Arti Singh', एफिल टावर के सामने दिखी एक्ट्रेस-IndiaNews

कभी वेस्टर्न तो कभी साड़ी अपने हनीमून को खूब एन्जॉय कर रही हैं 'Arti Singh', एफिल टावर के सामने दिखी एक्ट्रेस-IndiaNews

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : June 9, 2024, 7:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कभी वेस्टर्न तो कभी साड़ी अपने हनीमून को खूब एन्जॉय कर रही हैं 'Arti Singh', एफिल टावर के सामने दिखी एक्ट्रेस-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज), Arti Singh’s New Honeymoon Pictures: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रह चुकी आरती सिंह ने 39 साल की उम्र में मुंबई में शादी रचाई। उन्होंने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में बिज़नेसमेन दीपक चौहान के साथ मंदिर में फेरे लिए फिर एक ग्रैंड वेडिंग भी होस्ट की।

India News Entertainment

शादी के बाद, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं जिसपर उन्हें भर-भर के कॉम्प्लिमेंट्स दिए जा रहे हैं। इन दिनों, यह कपल अपना हनीमून पेरिस में मना रहा है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया के गलियारों में खूब छा रही हैं।

Ileana Dcruz ने फैंस को दिखाई बेबी कोआ की पहली झलक, फैन्स बोले – ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड’-IndiaNews

वेस्टर्न छोड़ विदेश में अब साड़ी पहने दिखी आरती

Arti Singh's New Honeymoon Pictures

आरती सिंह और दीपक चौहान शादी के एक महीने बाद अपने हनीमून पर निकले हैं, जो बेहद स्पेशल है। पेरिस से यह कपल अपनी फोटोज और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। अब आरती ने नई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह साड़ी में नजर आ रही हैं।

सेंसर बोर्ड ने कार्तिक आर्यन की ‘Chandu Champion’ को दिखाई हरी झण्डी, बुर्ज खलीफा पर मिली गुडन्यूज- IndiaNews

फिर एक बार एफिल टावर के सामने आई नज़र

एक्ट्रेस ने हाल ही में पति के साथ एफिल टावर के सामने पोज देते हुए फोटोज शेयर की थीं। अब फिर एक बार, उन्होंने इसके सामने खड़ी होकर अपनी फोटोज क्लिक करवाई हैं। दुल्हन के किरदार में उन्हें देखा जा रहा है, जो सुर्ख लाल साड़ी में हैं। उनके हाथों में शादी वाला चूड़ा और मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी भी है। उन्होंने अपने हाथों में दिल वाले गुब्बारे भी पकड़े हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती है, ‘हर साड़ी एक कहानी कहती है। यह हमेशा याद रखूंगी। मेरे पति द्वारा दी गई पहली साड़ी।’

त्रिपुरा में राजीव गांधी की प्रतिमा तोड़ा, कांग्रेस विधायक ने लगाया यह आरोप

कैसी हैं आरती-दीपक की लव स्टोरी?

Arti Singh's New Honeymoon Pictures

आरती सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी और दीपक की मुलाकात एक आंटी के जरिए हुई थी, जो मैचमेकर हैं। आरती ने यह भी कहा कि दीपक के साथ उनकी यह अरेंज मैरिज है। इसमें कोर्टशिप पीरियड था, क्योंकि वे एक-दूसरे को जानना चाहते थे। साल 2023 की जुलाई में दोनों की मुलाकात हुई थी, और नवंबर 2023 में दोनों ने अपने रिश्ते को शादी में बदलने का फैसला किया।

Tags:

Arti SinghEntertainmentEntertainment KhabarEntertainment UpdatesIndia News EntertainmentTV Gossip

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT