ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Sonu Sood Deepfake Video: डीप फेक का शिकार हुए सोनू सूद, वीडियो शेयर कर लोगों को किया सतर्क

Sonu Sood Deepfake Video: डीप फेक का शिकार हुए सोनू सूद, वीडियो शेयर कर लोगों को किया सतर्क

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : January 18, 2024, 8:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Sonu Sood Deepfake Video: डीप फेक का शिकार हुए सोनू सूद, वीडियो शेयर कर लोगों को किया सतर्क

Sonu Sood Deepfake Video

India News (इंडिया न्यूज़), Sonu Sood Deepfake Video: पिछले कुछ समय में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से लेकर काजोल (Kajol) तक कई सितारें डीप फेक का शिकार हुए। इन सितारों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी रहे। अब एक और नया मामला सामने आया है, जोकि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से जुड़ा है। बता दें कि उनके डीप फेक वीडियो के जरिए एक परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश हुई है।

सोनू सूद ने वीडियो शेयर कर लोगों को किया सतर्क

आपको बता दें कि एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वीडियो कॉल पर बात करते हुए एक परिवार को मदद करने का झांसा दिया जा रहा है। सोनू सूद ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी फिल्म फतेह डीप फेक और फर्जी लोग ऐप्स से जुड़ी असली कहानी पर बेस्ड है। ये एक नई घटना है, जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की। कई बेगुनाह लोग इस जाल में फंस जाते हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि अगर आपको ऐसी फोन कॉल आए तो सावधान आएं।”

फेक वीडियो में कही जा रही है ये बातें

इस वीडियो में सोनू सूद जैसा जो डीप फेक शख्स दिख रहा है, वो एक परिवार से वीडियो कॉल से बात करते हुए कह रहा है कि बिजी होने के कारण वो उनकी मदद नहीं कर पाया। उस परिवार ने कर्ज लेकर जो अपना इलाज करवाया वो उस कर्ज को उतारना चाहता है और मदद करना चाहता है। सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि इस झांसे में ना आएं और सावधान रहे। इस तरह पैसे ऐंठने की कोशिश हो रही है।

 

Read Also:

Tags:

Sonu soodसोनू सूद

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT