संबंधित खबरें
लोगों ने कहा बदसूरत, मां ने बेटी को बना दिया सुपरस्टार, फिर भी इस एक्ट्रेस ने मां पर ही लगा दिया था ऐसा इल्जाम, 20 सालों तक भी नहीं देखा मुड़कर
टीवी इंडस्ट्री का वो पहला इंटिमेट सीन…जब खुद हीरोइन के पिता ने भी कर दिया था कॉल, डायरेक्टर को मांगनी पड़ गई थी माफ़ी…
काम नहीं मिला तो पाकिस्तान भाग गया भारत का ये मुस्लिम सुपरस्टार, फिर हुआ ऐसा हाल, विदेश में करना पड़ा ये काम
51 की उम्र में पिता बनने वाले हैं फरहान अख्तर? शादी के तीन साल बाद प्रेग्नेंट हैं पत्नी शिबानी दांडेकर!
TV की इस हसीना ने तंत्र-मंत्र और काले जादू से की थी अपना प्यार बचाने की कोशिश, एक्ट्रेस ने खुद खोल दिया इतना बड़ा राज
Priyanka Chopra के घर के सामने दिखा तबाही का खौफनाक मंजर, Video में बताया कैसे धधक रहा दुनिया का सबसे ताकतवर देश?
India News (इंडिया न्यूज़), Hit Films Without Heroine, दिल्ली: बॉलीवुड में एक अच्छी फिल्म का मतलब होता है, जिसमें हीरो का एक्शन, हीरोइन का ग्लैमर रोमांस, गुस्सा, ब्रेकअप यह सभी बराबर हो लेकिन बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्म में जो कुछ फ्लेवर मिस होने के बावजुद भी हीट साबित हुई। वही इन फिल्मों की टिकट खिड़की पर आते ही गयाब हो गई। इन फिल्मों में न ही हीरोइन का जादू था, न ही कोई रोमांटिक गाना फिर भी फिल्म की कहानी ने लोगों को इम्प्रेस किया है और बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई भी की।
यह कहानी एक पिता और बेटे के इमोशनल बॉन्डिंग पर बेस्ड है। वही फिल्म के अदंर दादा बने बोमन ईरानी ने भी इमोशन्स की गहराई को बढ़ाया है और इस ही इमोशन्स के दम पर 10 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने 44 करोड़ की कमाई के साथ सुपर हिट फिल्म का टैग हासिल कर लिया।
एक रहस्यमयी कॉल की कहानी जिसमें एक मुस्लिम डॉक्टर मुंबई आता है और फिर एक रहस्यमयी कॉल के साथ आतंकवादी साजिश का शिकार हो जाता है। बता दें की इस कहानी में राजीव खंडेलवाल ने अपनी एक्टिंग से जान तो डाल ही दी थी। वही उनका ये थ्रिलिंग अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आया था।
सस्पेंस और थ्रिल से भरी इस फिल्म में उम्दा कहानी का भी बेहतरीन तड़का लगाया गया है। जिसमें अनुपम खेर और नसीरूद्दीन शाह का बेहतरीन अभिनय साफ देखा जा सकता हैं। सिर्फ डायलॉग के साथ आगे बढ़ती फिल्म ने दर्शकों की दिलचस्पी को कम नहीं होने दिया।
शानदार कॉमेडी करने वाले पांच हीरो हो तो धमाल होना तो बनता ही है। अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख जैसे कलाकारों के साथ बनी फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और हर बार नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को फिल्म से बांधे रखा। इसलिए फिल्म के अदंर किसी को भी हीरोइन की कमी महसूस नहीं हुई। वही बता दें की यह फिल्म 10 करोड़ में बन कर तैयार हुई थी। जिसने 50 करोड़ तक की कमाई की।
हीरोइन ही नही इस फिल्म में कोई युवा कलाकार भी नहीं था। बस फिल्म में था तो वह थी एक शानदार स्क्रिप्ट, परेश रावल का बेजोड़ अभिनय और अक्षय कुमार की दमदार अंदाज। वही इतना सब टिकट खिड़की पर दर्शकों को खींच लाने के लिए काफी था। इस फिल्म के अदंर भक्त और भगवान की एक अलग अंदाज को भी दिखा कर दर्शकों की जमकर वाहवाही बटोरी गई है।
इस कहानी की जान एक अनाथ बच्चा और उसके सपने को पूरा करने वाला एक कैरेक्टर है। फिल्म के अदंर हीरोइन तो दिखती है लेकिन बस राहुल बोस की गर्लफ्रेंड के तौर पर, फिल्म में हीरोइन के होने न होने से स्टोरी पर कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है।
ये भी पढ़े: सारा अली खान ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई चादर, फिल्म की सफलता के लिए की प्रार्थना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.