संबंधित खबरें
Allu Arjun से आखिर किस चीज का बदला ले रही हैदराबाद पुलिस? पूछताछ के लिए जारी किया नया फरमान, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आ गया भूचाल
नहीं रहें मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल, 90 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
लौट रहा है 'पाताल लोक' का का राक्षस, फूटी आंख…टूटा हुआ सींघ, तस्वीर देखकर कांप जाएगी रूह
कौन ये पाकिस्तानी? जिसने बना दिया करीना कपूर का मजाक, भड़के फैंस ने मचाया बवाल
पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, इन्हें बनाया हमसफर; यहाँ और इस दिन होगा रिसेप्शन
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2, दिल्ली: अब तक की सबसे चर्चित फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल की “गदर 2” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वहीं फिल्म के ट्रेलर में सनी औल अमीषा को साथ देखा गया था। वहीं इश दौरान एक्टर ने भारत-पाक के रिश्तों पर अपनी बयान दिया है। बातों के दौरान सनी देओल ने साफ तौर पर कह दिया कि दोनों मुल्कों के लोग तो शांती चाहते है लेकिन राजनीतिक ताकतें दोनों में नफरत पैदा कर रही है।
बता दें की सनी देओल ने कहा कि यह बात कुछ लेने देने की नहीं होती है, बात तो इंसानियत की है जिसमें झगड़े नहीं होने चाहिए। दोनों देशों में प्यार है, बस यहां सियासी खेल होता है। जिससे यह सारी नफरतें पैदा होती है और ऐसा ही आप गदर 2 में भी देखेंगे। जनता नहीं चाहती झगड़ना क्योकि आखिर में हम सब एक ही मिट्टी के है।
#WATCH | Actor Sunny Deol at the trailer launch of his film #Gadar2 says, "There is love on both sides (India-Pakistan). It is the political game that creates all this hatred. And you will see the same in this film as well that the people do not want us to fight with each other." https://t.co/oc5ZHLmsqO pic.twitter.com/OYVPVRWnCZ
— ANI (@ANI) July 26, 2023
फिल्म की कहानी की बात करें तो गदर 2 के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि तारा सिंह और सकीना का बेटा जीते आब बड़ा हो गया है। भारतीया सेना में तैनात जीते गलती से पाकिस्तान पहुंच जाता है और वहां उसपर जुल्म किया जाने लगया है। इस बारें में जब तारा सिंह को पता चलता है तो वह अपने बेटे जीते को बचाने के लिे एक बार फिर पाकिस्तान में जाता है। वहीं बता दें की फिल्म के अदंर आपको भरपुर एक्शन और ड्रामा देखने के मिलेगा।
बता दें की 22 सालों बाद फिल्म गदर को एक बार फिर पर्दें पर लाया जा रहा है। वहीं यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सभी सिनमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं युवाओ के अदंर देशभक्ति की भावना के जगाने के लिए यह एक दम सही मौका है। इसके साथ ही बता दें की गदर 2 की 11 अगस्त को एक और फिल्म से टक्कर होने वाली है और वह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 है। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी की कौन सी फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ ज्यादा खिच पाएगी।
ये भी पढ़े: अमिताभ का पुराना ट्वीट हुआ वायरल दर्शकों ने कहा “आपसे ये उम्मीद नहीं थी”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.