होम / Sushant Singh Rajput Death Case: सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची Rhea Chakraborty

Sushant Singh Rajput Death Case: सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची Rhea Chakraborty

Deepika Gupta • LAST UPDATED : December 16, 2023, 3:28 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। सुशांत सिंह 14 जून 2020 को बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty ) पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लागए गए थे, और उनको गिरफ्तार भी किया गया था। इस मामले की अभी सीबीआई ( CBI ) जांच कर रही है। सीबीआई ने हाल ही में रिया के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया था। इस सर्कुलर के खिलाफ रिया हाईकोर्ट पहुंची है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

हाईकोर्ट पहुंची रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से अपने खिलाफ जारी ‘लुकआउट सर्कुलर’ को चुनौती देने के लिए बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है। वहीं एक्ट्रेस के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को जस्टिस ए. एस. गडकरी की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ को बताया कि सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने और लुकआउट सर्कुलर जारी होने के लगभग तीन साल हो गए हैं, लेकिन आज तक कोई अन्य प्रोग्रेस नहीं हुई है। चंद्रचूड़ ने कहा कि सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को न तो कभी समन जारी किया और न ही आरोपपत्र दाखिल किया है।

20 दिसंबर को है अगली सुनवाई

इस पर चंद्रचूड़ ने कहा कि मादक पदार्थ से जुड़े मामले में जमानत हासिल करने के बाद चक्रवर्ती को विशेष एनडीपीएस अदालत से विदेश यात्रा की अनुमति मिल गई थी, लेकिन अब सीबीआई के ‘लुकआउट सर्कुलर’ के कारण वो ऐसा नहीं कर सकती है। इसके बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 20 दिसंबर तय की है।

ये भी पढ़ें –Jyoti Amge Birthday: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे के जन्मदिन पर उनसे जुड़ीं ये खास बात आपको जरूर जानना चाहिए

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.