संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Sushant Singh Rajput, दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को अब 4 साल हो चुके हैं। उनके फैंस के लिए आज भी उनकी मौत एक अनुसूलझी पहेली बन चुकी है। सुशांत के घर वालों का सदमा भी शायद ही कभी खत्म हो पाएगा। वहीं उनकी बहन श्वेता कीर्ति का कहना है कि उन्होंने अपनी इस दर्द को अब ताकत बना लिया है।
सुशांत की बहन श्वेता ने किताब लिखी है। जिसमें उन्होंने अपनी स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है। वही रिसेंटली एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कई शॉकिंग बातें सामने रखी है कि सुशांत के निधन के बाद वह उन्हें देख नहीं सकते बल्कि सुन सकते है। उन्होंने कई बार अपने भाई की मौजूद होने का अनुभाव किया है।
ये भी पढ़े: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर बन रहे दुर्लभ संयोग, इस कार्य से मिलेगा शुभ फल
जैसे कि सभी जानते हैं कि सुशांत के निधन के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति का नाम भी काफी ज्यादा सुर्खियों में सामने आया था। वह सुशांत की काफी करीब थी अंकिता लोखंडे से भी उनके अच्छे रिश्ते थे। वैसे तो श्वेता कैलिफोर्निया में रहती है। वही वह रिसेंटली भारत में आई थी। जिस दौरान प्रीतिका राव के पॉडकास्ट पर मौजूद थी। शो में वह अपना अनुभव साझा करते हुए नजर आई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह कैसे दर्द से उभर चुकी है। श्वेता ने बताया कि सुशांत के गुजरने के बाद में कई दिनों तक अकेले रीट्रीट पर रही थी। अपने भाई को खोने का दर्द लेकर में काफी समय तक मेडिटेशन कर रही थी। Sushant Singh Rajput
श्वेता ने बताया कि सुशांत की निधन के बाद में भारत गई थी। वहां जाकर उन्होंने सारी रस्में कीं ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले। इसके साथ श्वेता ने यह भी बताया कि उन्हें लगता था कि सुशांत कैलाश में शिव जी के साथ है। वह वहां से सबको देख रहा है। बहुत ही पॉजिटिव एनर्जी के साथ श्वेता ने इसके साथ बताया कि सुशांत के निधन के बाद उनकी प्रजेंट को भी काफी बार महसूस कर चुकी है। वह बताते हैं कि हमारा रिलेशन बहुत ही ज्यादा क्यूट था। हम जुड़वा बच्चों की तरह थे हम हमेशा साथ रहते थे। Sushant Singh Rajput
ये भी पढ़े: Anushka Sharma Baby Boy: अनुष्का शर्मा ने बेबी बॉय को दिया जन्म, Virat Kohli ने पोस्ट शेयर कर नाम किया रिवील
अपनी बातों में सुशांत के निधन के बाद हुए कुछ इंसीडेंट के बारे में उनकी बहन ने बताया हुए कहती है। सुशांत के निधन के बाद एक बार मेरे एयरपोर्ट्स खो गए थे। मैं हर जगह खोजने लगी, लेकिन वह नहीं मिले ऐसे में भाई मेरे कान में बोला मतलब मुझे एकदम महसूस हुआ कि जैसे वह कह रहा है। बिल्कुल उसी आवाज में, बोला तुम्हारा एयरपोर्ट तुम्हारे पर्दे के पीछे है। जो वहां पर मिल जाएगा विंडो साइट पर। तो मैंने बोला अच्छा मैं गई और देखा तो वह वहीं पर रखे हुए थे। मैंने बोला हे भगवान भाई यह तो बहुत डरावना था। मैं तुमको बात करते सुन सकती हूं। क्या यह डरावना नहीं है?Sushant Singh Rajput
श्वेता ने आगे बताया यह जरा भी डरावना नहीं है। बस मेरे पास फिजिकल बॉडी नहीं है। फिर भी मैं तुमसे बात कर सकती हूं। मैं बात कर सकती हूं उसमें तुमको कोई चिंता नहीं करनी चाहिए। श्वेता ने यह भी बताया, यह घटना कैलिफोर्निया की है सुशांत को गुजरे हुए ढाई साल हो चुके हैं। उसका बोलती है कि मैं अभी भी उसकी मौजूदगी को महसूस करती हूं। वह बहुत कुछ करत रहता है। जैसे मैं कार में हूं तो उसका गाना बजने लगेगा। श्वेता ने यह भी कहा कि वह बहुत पावरफुल आत्मा है। वह अपनी मौजूदगी का एहसास कराता रहता है।
ये भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal: आज बुधवार के दिन इन राशियों…
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.