ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Tanushree Dutta Case: इस एक्ट्रेस ने राखी के खिलाफ दर्ज की FIR, विवादित मामले की सुनाई कहानी

Tanushree Dutta Case: इस एक्ट्रेस ने राखी के खिलाफ दर्ज की FIR, विवादित मामले की सुनाई कहानी

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : October 13, 2023, 9:05 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Tanushree Dutta Case: इस एक्ट्रेस ने राखी के खिलाफ दर्ज की FIR, विवादित मामले की सुनाई कहानी

Tanushree Dutta Case

India News (इंडिया न्यूज़), Tanushree Dutta Case, दिल्ली: बॉलीवुड कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के बीच का विवाद दिनों दिन बढ़ाता ही जा रहा है। दोनों ही अभिनेत्रियों ने एक दूसरे के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए है। ऐसे में अब तनुश्री दत्ता ने अब राखी सावंत द्वारा उनकी इमेज के खराबबोने पर कानूनी कारेवाही कि है। बता दें कि तनुश्री ने राखी के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करा दी है।

तनुश्री ने राखी के खिलाफ दर्ज की FIR

अपनी FIR को लेकर तनुश्री दत्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं राखी सावंत के खिलाफ 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान हुए साइकलॉजिकल ट्रॉमा के लिए FIR दर्ज करने आई हूं। FIR में कई कारणों के आधार पर कई दंड संहिताएं जोड़ी गई हैं” तनुश्री ने आगे कहा, “हमने उनके हर बयान का रिकॉर्ड बनाया है जो उन्होंने मेरे खिलाफ दिया है। इस बार उसे बख्शा नहीं जाएगा। अब प्रोसेस शुरू हो गया है, वे जल्द ही कार्रवाई करेंगे और मैंने उन्हें पूरी बैकग्राउंड अवेलेबल करा दी है”

क्या था विवाद?

तनुश्री ने विवाद की वास्तविकता के बारें में बता करते हुए कहा, “बैकग्राउंड ये है कि फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान, उन्होंने पहले राखी को हटाकर मुझे फिल्म में शामिल कर लिया था और फिर नाना पाटेकर के साथ विवाद के बाद, उन्होंने फिर से राखी को वापस ले लिया। इसलिए ये एक प्लानंड कदम था। मेरे नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को प्रमोट करें। उन्होंने मेरे सभी चेक बाउंस कर दिए। यह सब प्लानंड था और राखी इसका हिस्सा थीं”

राखी की वजह से ट्रॉमा का करना पड़ा सामना

मीडिया से बातचीत में तनुश्री ने अपने ट्रॉमा को लेकर कहा, “राखी की वजह से मैं काफी इमोशनल और साइकलॉजिकल ट्रॉमा से गुजरी हूं। उसने मेरे बारे में इतनी भयानक बातें कही थीं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी। राखी के पास लाइमलाइट में बने रहने के लिए हर साल एक नया ड्रामा होता है। उसने मेरी पूरी रेप्यूटेशन बर्बाद कर दी। उसने मेरी पर्सनल लाइफ पर हमला किया, उसकी वजह से मैं शादी नहीं कर सकी। राखी काफी समय तक मुझे परेशान करती रही”

तनुश्री ने राखी के खिलाफ उठाया यह कदम

इसके बाद जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वह FIR के लिए इतनी देर से क्यों उठीं, तो उन्होंने कहा, “मैं पहले से ही जाग रही थी, और मैंने 2008 और 2018 में भी नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। राखी ने 2018 में अपने सस्ते वीडियो और मेरे खिलाफ आरोपों के कारण मुझे इतना अनवेल और कमजोर बना दिया था। अब जब मैं वापस आ गई हूं और मेरे पास चीजों को कानूनी रूप से लेने का समय है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि राखी ने मेरे साथ जो कुछ भी किया है, उसके लिए उसे पनिश किया जाए। मैं मानती हूं, पहले मैं उसकी आक्रामकता से नहीं निपट सकता था, लेकिन अब मैं जीतूंगी”

वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं कुछ दिन पहले उन वीडियो को देखकर रो रही थी। उन्होंने इंडस्ट्री में मेरी इमेज पूरी तरह से बर्बाद कर दी और उनके फर्जी आरोपों ने मुझे काम की तलाश में अमेरिका जाने पर मजबूर कर दिया, जैसा कि उन्होंने किया था। यहां मेरे लिए यह असहनीय है। मैं चाहती हूं कि लोग अपनी आंखें खोलें और राखी जैसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। मेरा करियर बहुत अच्छा चल रहा था और उसने इसे मेरे लिए पूरी तरह से बर्बाद कर दिया”

 

ये भी पढ़े:

Tags:

India newsIndia News EntertainmentNana PatekarRakhi SawantTanushree Duttaतनुश्री दत्ताराखी सावंत

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT