संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज़), Taylor Swift: टेलर स्विफ्ट ने अपने फैंस के साथ एक ऐसी खबर शेयर की है, जिसे सुनकर सभी हैरान परेशान हो गए हैं। बता दें कि बीती रात सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ने बताया कि उनके कॉन्सर्ट से पहले एक फैन की मौत हो गई। इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
आपको बता दें कि सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपने सोशल मीडिया इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि मैं ये लिख रही हूं। मैं अपने टूटे हुए दिल के साथ ये बताना चाहती हूं कि आज कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले मेरे एक फैन की मौत हो गई। मैं आपको बता नहीं सकती कि इस वक्त मैं कितनी दुखी हूं।”
टेलर स्विफ्ट ने आगे लिखा, “मुझे बस इतनी जानकारी मिली है कि वो काफी सुंदर और कम उम्र की लड़की थी। मैं उनके परिवार और दोस्तों को संवेदना व्यक्त करती हूं। जब हमने इस टूर की शुरुआत की थी, तो इस सबसे आखिरी चीज होगी, जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी होगा।”
जानकारी के अनुसार बताया गया कि टेलर स्विफ्ट की फैन का नाम एना क्लारा बेनेविड्स था, जो महज 23 साल की थी। अब उनकी मौत की असली वजह सामने आई है। बताया गया कि स्टेडियम के अंदर भीड़ की वजह से 100 डिग्री तक टेंपरेचर हो गया था। ऐसे में उनकी फैन बेहोश हो गईं और बाद में उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया गया।
🚨| Water bottles being distributed to fans tonight at the show of Taylor Swift’s ‘The Eras Tour’ in Rio De Janeiro, Brazil #RioTSTheErasTour 🇧🇷
— The Eras Tour (@tswifterastour) November 18, 2023
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.