संबंधित खबरें
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
रिवीलिंग ड्रेस पहन इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट, डिलीवरी के बाद इस चीज से कर रही स्ट्रगल, जानें क्या है वजह?
पुष्पा 2 स्क्रीनिंग भगदड़ में घायल बच्चे की हालत गंभीर, दिया गया वेंटिलेटर सपोर्ट, जानें क्या है स्थिती?
India News (इंडिया न्यूज़), Punjab 95, दिल्ली: पंजाब 95 का पहला लुक जारी कर दिया गया है। वहीं बता दें की जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म के अंदर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के अंदर दिलजीत दोसांझ मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आ रहें है। वहीं फिल्म के लुक को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी मूवीज द्वारा 24 जुलाई को किया गया था। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में दिखाया जाएगा।
इसके साथ ही बता दें की फिल्म के लीड दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर को फैंस के साथ साझा किया। वहीं लुक को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वाहेगुरुजी का खालसा वाहेगुरुजी की फतेह! टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर। पेश है पंजाब ’95 का फर्स्ट लुक, मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा जी के जीवन पर आधारित एक बेहतरीन कहानी।’
फिल्म को कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। वहीं फिल्म के अदंर अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी नपख्य भूमिका में नजर आने वाले है। इसके साथ ही बता दं की शुरुआत में इस फिल्म का नाम घल्लूघारा था, जिस वजह से फिल्म पहले भी चर्चा में थी। इना ही महीं फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने में छह महीने से ज्यादा का समय लगा दिया था। इस फिल्म को ए सर्टिफिटकेट के साथ 21 कट लगाए गए है। जिस वजह से निर्माता सीबीएफसी के खिलाफ बॉम्बे हाइरोर्ट में दस्तक दे चुके है।
जसवन्त सिंह खालरा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे जिन्होंने पुलिस द्वारा हजारों अज्ञात लोगों के अपहरण, हत्या और दाह संस्कार के सबूत खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 1980 के दशक के मध्य से 1990 के मध्य तक उग्रवाद के दौरान पंजाब में 25,000 अवैध दाह संस्कारों के संबंध में खालरा की जांच के बाद दुनिया भर में बहुत विरोध प्रदर्शनों हुआ था। इसके बाद सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची कि पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले में 2097 लोगों का गैरकानूनी तरीके से अंतिम संस्कार किया था। फिर खलरा गायब हो गए। शुरुआत में तो पंजाब पुलिस ने उनकी मौत को आत्महत्या माना लेकिन बाद में, खलरा के अपहरण और हत्या के लिए पंजाब पुलिस के छह अधिकारियों को दोषी ठहराया गया और सात साल की कैद की सजा सुनाई गई।
ये भी पढ़े: दीपिका का बेटे रुहान के साथ सामने आया प्यारा डांस वीडियो, शोएब ने फैंस को वीडियो की शेयर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.