संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan Film Chandu Champion First Look: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इंडस्ट्री में अपने काम के दम पर खास पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर एक्टर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने प्रोफेशनल से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। बता दें कि बीते दिनों कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो डायरेक्टर कबीर खान के साथ ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) नाम की फिल्म करने जा रहें हैं और इसकी कहानी स्पोर्ट्स ड्रामा है। अब कार्तिक आर्यन ने अपनी इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन ने मंगलवार, 1 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। कार्तिक आर्यन फर्स्ट लुक पोस्टर में एक खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहें हैं। कार्तिक आर्यन ने फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “जब आपके सीने पर भारत लिखा है तो ये एक अलग अहसास होता है। एक रियल हीरो की भूमिका निभाने पर गर्व है। एक आदमी जो हार मानने से इनकार करता है।” एक्टर के फैंस इस लुक को काफी पसंद कर रहें हैं।
फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन के पहले पोस्टर को फैंस लाइक करने के साथ अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘एक और सुपरहिट फिल्म आने वाली है।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘हमारा हीरो रियल हीरो बनेगा।’ तो किसी फैन ने लिखा, ‘फिल्म चंदू चैंपियन का इंतजार नहीं कर सकते।’ एक फैन ने ये भी लिखा, ‘काफी प्यारा लुक है।’
When INDIA is written on your chest, it’s a DIFFERENT feeling🇮🇳
Proud to be playing a Real Hero 🙏🏻
A Man Who Refuses To Give Up #ChanduChampion #FirstLookEnd of Schedule 1 #London @kabirkhankk #SajidNadiadwala@WardaNadiadwala @NGEMovies pic.twitter.com/ugg9ThX9Pj
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 1, 2023
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का डायरेक्शन कबीर खान करने वाले हैं। वहीं, इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अच्छे वीएफएक्स देखने को मिलेंगे।
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा फिल्म ‘आशिकी 3’ और फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन की पिछली बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.