संबंधित खबरें
लोगों ने कहा बदसूरत, मां ने बेटी को बना दिया सुपरस्टार, फिर भी इस एक्ट्रेस ने मां पर ही लगा दिया था ऐसा इल्जाम, 20 सालों तक भी नहीं देखा मुड़कर
टीवी इंडस्ट्री का वो पहला इंटिमेट सीन…जब खुद हीरोइन के पिता ने भी कर दिया था कॉल, डायरेक्टर को मांगनी पड़ गई थी माफ़ी…
काम नहीं मिला तो पाकिस्तान भाग गया भारत का ये मुस्लिम सुपरस्टार, फिर हुआ ऐसा हाल, विदेश में करना पड़ा ये काम
51 की उम्र में पिता बनने वाले हैं फरहान अख्तर? शादी के तीन साल बाद प्रेग्नेंट हैं पत्नी शिबानी दांडेकर!
TV की इस हसीना ने तंत्र-मंत्र और काले जादू से की थी अपना प्यार बचाने की कोशिश, एक्ट्रेस ने खुद खोल दिया इतना बड़ा राज
Priyanka Chopra के घर के सामने दिखा तबाही का खौफनाक मंजर, Video में बताया कैसे धधक रहा दुनिया का सबसे ताकतवर देश?
India News (इंडिया न्यूज़), Aditya Singh Rajput, दिल्ली: एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का 21 मई को निधन हो गया था। वही मुंबई के अंधेरी स्थित अपार्टमेंट के बाथरूम में फिसल कर गिरने से उनकी मौत हो गई थी। वही डॉक्टर्स की तरफ से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, आदित्य की मौत बाथरूम में फिसलने की वदह से ही हुई है। इशके साथ ही पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक आदित्य के सर पर दो चोटें आई हैं, कान के ऊपर कट और सिर में चोट आई है जो गिरने की वजह से ही लगी हुई बताई जा रही है। वहीं, अब यह बात भी सामने आया है कि एक्टर ने मौत से पहले अपनी मां से बात की थी। वही आज की रिपोर्ट में हम अपको मां और बेटे के बीच हुई आखिरी बातें क्या थीं वह बताएगें।
टीवी अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी मां ऊषा सिंह राजपूत बुरी तरह से टूट कर बिखर चुकी हैं। अभिनेता की नां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कुछ अफवाहों में कहा जा रहा था की आदित्य की मौत का कारण ड्रग की ओवरडोज था लेकिन अभी तक इस बात की कोई भी पुष्टि नही की गई है। वही एक्टर की मौत से पहले उन्होंने अपनी मां से आखिरी बार बात की थी। इसी मामले में आदित्य की मां ने बताया है कि उनके बेटे को किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी। वह पूरी तरह से स्वस्थ थे।
मां ऊषा ने बेटे के साथ आखिरी बात को बताते हुए कहा, सोमवार 21 मई की दोपहर 2:15 बजे कॉल किया था और कहा था कि उनकी व्हाट्सएप के पुराने मैसेज डिलीट हो गए हैं। इसलिए आदित्य उनको एक मैसेज कर दें क्योंकि उनको इस एप के बारे में ज्यादा चीजें नहीं पता है। इसके बाद 2 बजकर 25 मिनट पर आदित्य ने मैसेज किया- मम्मा और इसेक साथ एक रेड हार्ट इमोजी भी मौजुद था। इसके अलावा उन्होंने एक वॉइस नोट भी भेजा जिसमें उन्होंने व्हाट्सएप की दिक्कतों के बारे में समझया था।
एक्टर की मां एक रिटायर्ड सरकारी सर्वेंट है। वह दिल्ली में अकेले रहती हैं। वही आदित्य के पिता और ऊषा के पति दिल्ली हाई कोर्ट में वकील थे, जिनका 11 साल पहले 2012 में निधन हो चुका था। इसके साथ ही बता दें की आदित्य की बहन US में रहती हैं और वो 24 मई को मुंबई लौट आई है। वही आदित्य की मां ने दुख दिखते हुए कहा की कई कॉल्स रिश्तेदार ऑनलाइन खबरों को पढ़कर ड्रग्स ओवरडोज के बारे में लगतार पूछ रहे हैं। ‘जबकि यह सही नहीं है न्यूज पोर्टर्ल्स को ऐसी खबरों को फौरन हटा लेना चाहिए। प्लीज मेरे बेटे को बदनाम करना बंद करो।’
ये भी पढ़े: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए फैंस ने किया ट्रैफिक जाम, फोटो खिंचवाने के लिए फैंस हुए दीवाने
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.