संबंधित खबरें
'CCTV में मेरा बेटा नहीं', सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी अटैकर के पिता का सनसनीखेज बयान, क्या हो रही है साजिश?
ऑस्कर के लिए इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब-सना 21 दिनों बाद आए सामने, सेना को सुनाई खरी-खोटी, खोला गुमशुदगी का राज!
बड़ा खुलासा! जहां हिंदुओं का हो रहा है नरसंहार, उस मुस्लिम देश का नागरिक निकला सैफ अली खान का हमलावर
जेल जाएंगे राम गोपाल वर्मा? इस केस में बुरे फंसे बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर
308 गर्लफ्रेंड्स और 3 शादियों के बाद भी माधुरी के प्यार में हो गया पागल, कभी अंडरवर्ल्ड से था खास कनेक्शन, कौन है ये दिग्गज एक्टर?
India News (इंडिया न्यूज़), Kajol and Kriti Sanon Do Patti: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने करीब 9 साल तक पर्दे पर हीरोइन के तौर में काम किया है। एक्टिंग के बाद अब प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना करियर शुरू करने जा रही है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की थी, जिसमें उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ का खुलासा किया था। अब इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है।
आपको बता दें कि मेकर्स ने बीते दिनों इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी। अब एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। शेयर की गई इस फोटो में काजोल, कनिका ढिल्लों और कृति सेनन नजर आ रही हैं। फिल्म के पहले शूट की शूटिंग आज यानी 18 अगस्त को मुंबई में शुरू हो चुकी है।
इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कृति सेनन ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “दो पत्ती शुरू होती है, यह उड़ने के लिए तैयार है, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।”
बता दें काजोल और कृति सेनन इससे पहले 8 साल पहले फिल्म ‘दिलवाले’ में साथ में काम कर चुके हैं। अब एक बार फिर से दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म को शशांक चतुर्वेदी निर्देशित कर रहें हैं। ये फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है। फिल्म की कहानी के मुताबिक, इसे पहाड़ी इलाकों में शूट किया जाएगा, जो इसके रहस्य और साजिश को उजागर करने के लिए एक शानदार पृष्ठभूमि होगी।
फिल्म के साथ कृति सेनन निर्माता के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रहीं है। कृति ने अपने प्रोडक्शन का नाम ब्लू बटरफ्लाई रखा है। ‘दो पत्ती’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अभी सिर्फ फिल्म का एलान किया गया है, इसकी रिलीज डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
DO PATTI! 🦋🦋
A Netflix Original @NetflixIndia
BOSS LADY vibes!💃🏻
@itsKajolD @KanikaDhillon #Monica
Its gonna be a thrilling game with a lot of heart! ♠️♥️
A first for Blue Butterfly Films 🦋🥹 @bbfilmsofficial @KathhaPictures pic.twitter.com/GM5PjYvKG9— Kriti Sanon (@kritisanon) July 5, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.