होम / Anant-Radhika Wedding के बीच Mumbai में मची हलचल, ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर WFH तक जानें सारी अपडेट

Anant-Radhika Wedding के बीच Mumbai में मची हलचल, ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर WFH तक जानें सारी अपडेट

Simran Singh • LAST UPDATED : October 16, 2024, 2:59 pm IST
ADVERTISEMENT
Anant-Radhika Wedding के बीच Mumbai में मची हलचल, ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर WFH तक जानें सारी अपडेट

Anant-Radhika Wedding

India News (इंडिया न्यूज), Anant-Radhika Wedding: मुंबई शहर एक बड़े आयोजन की तैयारी कर रहा है, और नहीं, यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है, बल्कि यह प्रमुख नामों और वैभव की रैली है। हम निश्चित रूप से शादियों की शादी, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी, भव्य अंबानी समारोह की बात कर रहे हैं। यह शादी 12 जुलाई को रिलायंस के स्वामित्व वाले जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाली है।

  • इस तरह से अंनत राधिका की शशादी बनी शानदार
  • आस पास के सभी होटल बुक

सभी होटल हुए बुक

बता दें कि शादी से पहले, व्यापारिक जिले के अत्यधिक महंगे इलाके में आयोजन स्थल के आसपास के आलीशान होटल के कमरे खचाखच भरे होने की खबर है। अब तक की जानकारी कके मुताबिक ‘रन ऑफ द हाउस’, ‘सूट’ और ‘टावर्स’ सहित कई विकल्पों में 1-2 कमरे उपलब्ध ही बचें हैं। इसके साथ ही शादी की लोकेशन के आस पास के बड़े होटल में ये नाम शामिल है। जिसमें ट्राइडेंट, ग्रैंड हयात, सोफिटेल, आईटीसी, ओबेरॉय, मैरियट और ललित जैसी बड़ी लग्जरी चेन शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इलाके में कमरों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, कई होटल तो कम समय के लिए एक लाख से भी ज्यादा की मांग कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से कई लग्जरी और नॉन-लग्जरी होटलों ने दावा किया है कि उनके पास 14 जुलाई तक कोई कमरा उपलब्ध नहीं है, जो शादी समारोह का आखिरी दिन है।

बीकेसी में बिक हुए सभी कमरे

वहीं इलाके के ग्रैंड हयात होटल ने 6 कमरों की उपलब्धता का संकेत दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपये होने का अनुमान है। लीला होटल की बात करें, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब स्थित है, हालांकि वेबसाइट पर कमरों की उपलब्धता 13,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच बताई गई है। जब बात बीकेसी में ट्राइडेंट की आती है, तो वेबसाइट पर 13 जुलाई और 14 जुलाई के लिए बिक चुके कमरों का रिकॉर्ड दिखाया गया है, जिसकी बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी। इसके साथ ही बता दें कि कमरों की शुरुआती कीमत 1.7 लाख रुपये है।

बुद्धि के धनी होते हैं इस तारीख को जन्मे बच्चे, चंद्र संतान के नाम से प्रसिद्ध

12 जुलाई से 15 जुलाई तक मुंबई में यातायात प्रतिबंध

इन तिथियों पर, लक्ष्मी टावर जंक्शन से धीरूबाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू लेन-3, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप और डायमंड जंक्शन से होटल ट्राइडेंट तक कुर्ला एमटीएनएल रोड पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके बजाय, वन बीकेसी से वाहनों को लक्ष्मी टावर जंक्शन पर बाएं मुड़ना चाहिए, डायमंड गेट नंबर 8 पर जाना चाहिए, फिर नाबार्ड जंक्शन पर दाएं मुड़ना चाहिए, डायमंड जंक्शन तक जाना चाहिए और धीरूबाई अंबानी स्क्वायर और इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से बीकेसी की ओर बढ़ना चाहिए।

कुर्ला, एमटीएनएल जंक्शन, प्लेटिना जंक्शन और डायमंड जंक्शन से बीकेसी कनेक्टर ब्रिज की ओर आने वाले वाहनों के लिए धीरूबाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू/इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर प्रवेश वर्जित रहेगा। इन वाहनों को नाबार्ड जंक्शन पर बाएं मुड़ना चाहिए, डायमंड गेट नंबर 8 से आगे बढ़ना चाहिए, लक्ष्मी टावर जंक्शन पर दाएं मुड़ना चाहिए और बीकेसी की ओर बढ़ना चाहिए।

Shaheen Afridi ने Babar Azam को दिया धक्का! वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पब्लिक हॉलीडे बनी अंनत राधिका ककी शादी

इसके साथ ही बता दे की अनंत अंबानी की शादी को अब पब्लिक होलीडे की तरह देखा जा रहा है, क्योंकि जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के आसपास जितनी भी सड़के जाती है। वहां पर यातायात की काफी रोकथाम हुई है। ऐसे में 12 जुलाई से 15 जुलाई तक जो लोग भी उसे रास्ते से ऑफिस के लिए रवाना होते हैं। उनको वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है।

ऑफिस प्रशासन ने कदम इसलिए उठाया क्योंकि वहां से आना-जाना बिलकुल बंद है और काफी मुश्किल है। ऐसे में जितने भी लोग उसे रास्ते से ऑफिस तक आते हैं या फिर उसे रास्ते में जो भी कॉरपोरेट ऑफिस पढ़ते हैं। उनमें सभी एम्पलाइज को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है।

आलू-प्याज नहीं शख्स ने बनाया गुलाब के पकौड़े, लोगों ने कहा- दिल टूटने पर बना रहा है नई चीज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT