संबंधित खबरें
बाप रे! इतनी रकम खर्च कर भारत पहुंचा था सैफ अली खान का हमलवार, रौब देख पुलिस भी रह गई हैरान
Saif Ali Khan को 6 नहीं बल्कि इतनी जगह लगी थी चोटें, डेढ़ घंटे तक रहे खून से लथपथ, मेडिकल रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
बेडरूम में थे, तभी सुनी चीखें…, सैफ ने बयां किया उस काली रात का दर्दनाक मंजर, सामने आया पूरा सच!
'CCTV में मेरा बेटा नहीं', सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी अटैकर के पिता का सनसनीखेज बयान, क्या हो रही है साजिश?
ऑस्कर के लिए इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब-सना 21 दिनों बाद आए सामने, सेना को सुनाई खरी-खोटी, खोला गुमशुदगी का राज!
India News(इंडिया न्यूज), TV industry Actresses Fell In Love With Their Onscreen Son, टीवी इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री दोनों ही दुनिया में ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन रिश्तो के दायरे बिलकुल अलग होते हैं। कई बार तो आपने सुना भी होगा कि, एक्टर्स को अपने ही सेट पर अपने किसी को-एक्टर से प्यार हो गया और ये बात बहुत नार्मल भी हैं। लेकिन आज हम आपको उन टीवी हसीनाओं से रूबरू करानस जा रहे हैं, जो अपने ऑनस्क्रीन बेटे को ही दिल दें बैठी थीं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता हैं ‘प्रतिज्ञा’ की मोनिका सिंह से लेकर ज़ी के फेमस शो ‘कुमकुम भाग्य’ की रेहाना पंडित का भी। उनका रोमांस देख तो लोग भी हैरान थे। तो आइये नज़र डालते हैं इनकी अनोखी लव स्टोरी पर…..
कलर्स पर बेइंतहा में काम कर चुकी एक्ट्रेस अपर्णा कुमार ने ऑनस्क्रीन बेटे हर्षद अरोड़ा को डेट किया था। जिसके बाद बताया जाता हैं कि दोनों ने सालों तक एक-दूजे के साथ रहने के बाद ब्रेकअप कर लिया था। और अब हर्षद अरोड़ा जल्द ही मुस्कान राजपूत संग शादी करने वाले हैं।
इस लिस्ट में दूजा नाम आता हैं स्टार प्लस के शो ‘प्रतिज्ञा’ की एक्टर मोनिका सिंह का जिन्होंने अपने ऑनस्क्रीन बेटे अंकित गेरा को डेट किया था। लेकिन कुछ वक्त बाद इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया था। साथ ही आपको बता दें कि अंकित गेरा का नाम एक्ट्रेस अदा खान और रूपल त्यागी के साथ भी जोड़ा जा चुका है। यहां तक कि एक्टर पर उनको धोखा देने तक का आरोप भी है।
टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेमस कपल एक्ट्रेस कीश्वर मर्चेंट ने स्टार भारत के शो ‘प्यार की एक कहानी’ में सुयश राय की मां का रोल प्ले किया था। लेकिन सेट पर ही दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया। बता दें कि कीश्वर और सुयश की उम्र में करीब 6 साल का फासला है लेकिन फिर भी उनका रिश्ता आज तक कायम हैं ।
जैसा की सब जानते भी हैं कि टीवी एक्ट्रेस रेहाना पंडित और जीशान खान लम्बे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। ज़ी के शो ‘कुमकुम भाग्य’ में दोनों मां-बेटे बने थे। यहां तक कि एक बार उनका ब्रेकअप भी हो चुका था। लेकिन फिर एक बार अब दोनों साथ आ गए हैं।
इस लिस्ट में टीवी के मशहूर एक्टर राम कपूर को लेकर भी खबर थी कि उनका अफेयर ईवा ग्रोवर के साथ चला था। एक्ट्रेस नेसोनी टीवी के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में उनकी सौतेली मां का रोल अदा किया था। यहां तक कि दोनों को कई बार साथ भी स्पॉट किया जाता था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.