संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News(इंडिया न्यूज),Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बच्चे हो या बूढे यह कहना गलत नही होगा की आज भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सबकी पहली पसंद है। यह टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है। इस शो के हर किरदार को दर्शक बहुत पसंद करते है , पर क्या आप जानतें इस शो का एक फेमस और चर्चित चेहरा असलीयत में चेन स्मोकर हैं। जिसका नाम जानकर आप के होश उड़ जाएंगे। आइए जानते है पूरी खबर
टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है। टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 15 सालों से जनता के दिलो में जगह मे बनाएं हुए है। टीआरपी के मामले में यह शो ऊपर-नीचे होता रहता है लेकिन यह शो अभी भी चल रहा है। इस शो के सभी किरदार बेहद फेमस हैं लेकिन एक अच्छे वकता और सलाहकार बुज़ु़र्ग चंपकलाल की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट को लेकर खबर है कि वो एक चेन स्मोकर हैं।
बता दें कि पहले टीवी पर ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ सीरीयल आता था। बाद में शो के प्रो़डयूसर असित मोदी ने इसका नाम बदलकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) रख दिया। इस सीरियल के सभी किरदार लोकप्रिय और बेहतरीन कलाकार है, जिन्होनें जनता के दिलो में अपनी अलग छाप छोड़ी है। लेकिन इस शो के मुख्य किरदार जेठालाल का रोल लीड बताया जाता है और उनके पिता चंपकलाल का रोल निभाने वाले अमित भट्ट को बहुत इज्ज़तदार किरदार की संज्ञा दी गई हैं, जो शो में हमेशा अच्छी सलाह देते नज़र आते हैं और अच्छे कर्म करने के लिए जागरूक करते है। लेकिन उनका असल लाइफस्टाइल चौंकाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित भट्ट ‘चंपकलाल’ शुरूआत में काफी बीड़ी पिया करते थे और वो बीड़ी चेन स्मोकर्स रहे हैं।
‘चंपकलाल’ का किरदार निभाने वाले 50 वर्षीय एक्टर अमित भट्ट टीवी पर बहुत समय से एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में चंपकलाल का किरदार निभाने से मिली। इससे पहले उन्होनें दिलीप जोशी (जेठालाल) के साथ बेहद फेमस शो ‘एफआईआर’ में भी काम किया है। डीएनए की रिपोर्ट केअनुसार, अमित भट्ट को अपने रोल के लिए एक एपिसोड के 80 हजार रूपये मिलते है और सालाना लाखो कमाते है। बताया जाता है कि उनकी दिलीप जोशी से अच्छी दोस्ती है और तारक मेहता के सेट पर भी वह सबके साथ हंसी-मजाक करते नज़र आते है। शो में उनका गुस्सा लोगो के लिए कॉमेडी है। जिस अंदाज में वो गुस्सा करते हैं वो लोगो को हसनें पर मजबूर कर देता है।
वेसे तो अमित भट्ट ‘चंपकलाल’ की फैमिली में आपने उनके बेटे जेठालाल, बहु दया और पोते टप्पू को देखा होगा लेकिन असल जिंदगी में अमित भट्ट की फैमेली मे उनकी वाइफ क्रुति भट्ट और उनके दो बच्चे शामिल है। अमित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और वाइफ के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। अमित भट्ट की वाइफ किसी एक्ट्रेस से कम नही है। अमित के दो बेटे हैं जिनके नाम देव और दीप हैं. बता दें कि अमित के बेटे भी टीवी में एंट्री कर चुके है और ‘तारक मेहता’ के एक एपिसोड में टप्पू के दोस्त का रोल प्ले करते नज़र आए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.