संबंधित खबरें
Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
India News (इंडिया न्यूज़), Nushrat Bharucha Diet Plan, दिल्ली: बॉलीवुड सितारों की फिटनेस देख हर किसी का उनका फिटनेस Secret जानने का मन होता है इसलिए हम भी आए दिन आपके लिए अलग अलग बॉलीवुड स्टार के फिटनेस से जुङी वीडियोज लाते रहते हैं। इसी के चलते आज हम आपके लिए लाए हैं। खूबसूरत अदाकारा नुसरत भरूचा के फिटनेस टिप्स और डाइट प्लान की कुछ secret बातें बताएगे।
नुसरत भरूचा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से की थी। इसके बाद उन्होनें कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। नुसरत अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं। वह जमकर वर्कआउट और डाइट करती हैं। दिन भर आप क्या खाते हो और कितना वर्कआउट करते हो यह आपकी हेल्थ और फिटनेस पर बहुत असर डालता है। तो आइए जानते हैं उनका फिटनेस सीक्रेट ताकि आप भी उनके जैसी परफेक्ट बॉडी पा सकें।
नुसरत अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी में एप्पल साइड विनेगर मिलाकर पीने से करती हैं। कभी कभी वो गर्म पानी में नींबू या गर्म पानी में कोलेजिन डालकर भी पीती हैं।
नुसरत के न्यूट्रीशियनिस्ट निखिल वत्स का कहना है। नुसरत की डाइट काफी हद तक बैलेंस डाइट है। जिससे बॉडी को सही मात्रा में प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट मिलता है। दरअसल सुबह खाली पेट पानी में एप्पल साइड विनेगर मिलाकर पीने से। आपके इंसुलिन लेवल को ड्राप करने में काफी हेल्प मिलती है। इसके साथ ही ये हमारे डायजेशन सिस्टम का पीएच लेवल भी बैलेंस करता है इसलिए जिन लोगों को एसिडिटी की दिक्कत होती है। उन्हें सुबह सुबह एप्पल साइड विनेगर जरूर पीना चाहिए। इससे आपकी दिक्कत खत्म हो जाएगी।
इसके बाद नाश्ते में नुसरत को फ्रूट्स, ओट्स और बादाम मिल्क के साथ बनी स्मूदी पीना पसंद है या फिर इसके अलावा वो घर का बना उपमा या इडली खाना पसंद करती हैं। नुसरत को अपनी मां के हाथ का बना उपमा बेहद पसंद है। अपने मॉर्निंग स्नैक में वो क्रेकर्स, सीड क्रेकर्स, ब्राउन ब्रेड के साथ एवकाडो मैश सेंडविच या फिर साल्सा खाती हैं। इसके अलावा उन्हें प्रोटीन कुकीज खाना भी बहुत पसंद हैं।
अब बारी आती है लंच की दोपहर के खाने यानि लंच में नुसरत एक मल्टीग्रेन आटे से बनी रोटी और बाजरे की रोटी खाती हैं। खाने में उन्हें मां के हाथ की बनी सब्जी, दाल, खीरा, गाजर और टमाटर का सलाद खाना पसंद हैं। इसके साथ ही नुसरत को जूस काफी पसंद है। वह तरह तरह के जूस पीती हैं। जिसमें मिक्स फ्रूट्स जूस और ग्रीन वेजिटेबल जूस भी शामिल हैं।
अब आपको नुसरत के डिनर का मेन्यू भी बता देते हैं। आपको बता दें कि नुसरत ने हाल ही में नॉनवेज खाना छोड़ा है। अब वो सिर्फ वेजिटेरियन फूड ही खाना पसंद करती हैं। जिसमें रात के खाने में वो टोफू या पनीर सेलेड खाती हैं। वह इसे मशरूम, बॉक चॉय और ब्रॉकली के साथ तैयार करती हैं। इसके अलावा वो ग्रीन कैप्सिकम, यलो केप्सिकम और ग्रीन वेजिटेबल मिक्स सलाद भी खाती हैं। रात के खाने में नुसरत रोटी, दाल या चावल खाना अवॉइड करती हैं क्योंकि इसे डाइजेस्ट करने में टाइम लगता है।
दरअसल रात में पनीर या टोफू खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है क्योंकि कार्ब्स आपके फेट बर्निंग हार्मोन को ट्रिगर करने का काम करते हैं। साथ ही आपको वेजिटेबल सूप अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। वेजिटेबल आपको सभी विटामिन्स, मिनिरल्स देते हैं और साथ ही इससे कई बीमारियां जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और कॉलेस्ट्रॉल से बचा जा सकता हैं।
ये भी पढ़े: मानुषी छिल्लर ने फेयरी टेल गाउन में किया रेड कार्पेट पर डेब्यू, लुक ने जीता सभी का दिल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.