संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Pakistani Drama , दिल्ली: पाकिस्तानी ड्रामा ने अपनी कहानी और ऑनस्क्रीन जोड़ियों से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। पाकिस्तानी सीरियल्स को लेकर लोगों का इंटरेस्ट लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, इन ड्रामो को पाकिस्तान के अलावा भी कई देशो से प्यार मिला हैं। ये नाटक अक्सर बेहतरीन ऑनस्क्रीन जोड़ो के कारण ही लोगों के दिलों में छा जाते हैं।
पाकिस्तान का यह सीरियल ‘मेरे हमसफर’ ने बेस्ट और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पाकिस्तानी सीरियल्स में अपनी जगह बनाई है, इस शो में ‘फरहान सईद’ हमजा और ‘हानिया अमीर’ ने हाला बनकर दूसरे देशों के लोगों के दिलों में राज किया है, ‘मेरे हमसफर’ में ‘हमजा’ और ‘हाला’ कि जोड़ी को लोगों ने बेहद पसंद किया है।
झूठ सीरियल में प्यार, जुनून और रोमांस को एक साथ दिखाया गया है। इस कहानी में ‘आर्यन’ और ‘मरियम’ की लव स्टोरी दिखाई गई है।’मरियम’ ने डायरेक्टर का रोल निभाया है, जबकि आर्यन एक गुस्सैल लेकिन वफादार लड़का है, जो उम्र के अंतर के बावजूद भी मरियम के प्यार में पड़ जाता है इन दोनों की केमिस्ट्री को भी फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया है।
पाकिस्तान के इस सीरियल में नफरत से प्यार तक का सफर दिखाया गया है, इस सीरियल में वहाज़ अली मुर्तसिम खान के किरदार में है, तो वही यमुना जैदी भी मिरब की किरदार का रोल निभा रही है। इस ड्रामा को इसके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। और इसके सीजन 2 का इंतजार भी बेसब्री से किया जा रहा है।
सीरियल में नूर और नासिर की ताजा प्रेम कहानी को दिखाया गया है। जहां नूर एक मजबूत औरत का रोल निभा रही है। तो वहीं दूसरी ओर नासिर एक ऐसा बंदा है। जिसे काफी सारी खामिया दिखाई गई है, इस कपल की केमिस्ट्री को भी इसके फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया है।
पाकिस्तानी सीरियल कुछ अनकही इस साल जनवरी में ही शुरू हुआ था। यह पूरी कहानी सलमान और आलिया के इर्द-गिर्द ही नजर आ रही है। इस कहानी में ‘सजल अली’ ‘आलिया’ का रोल तो ‘बिलाल अब्बास’ ‘सलमान’ के रोल में नजर आएंगे। ड्रामा में ‘सलमान’ इकलौते बेटे हैं तो वही आलिया तीन बेटियों में बीच की बेटी है।
ड्रामा सुनो चंदा में ‘फरहान सईद’ अरसल के रोल में तो वही ‘इकरा अजीज’ भी ‘अजिया’ का रोल निभा रही है, इस पूरे ड्रामा की कहानी अरसल और अजिया की शादी की ईद गिर्द ही घूमती रहती है, ड्रामा सुनो चंदा को इसके फैन से काफी प्यार मिला है और इसका सीजन 2 ‘सुनो चंदा 2’ को भी दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.