संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Tiger Shroff Song Love Stereo Again Out: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लास्ट रिलीज ‘हीरोपंती 2’ साल 2022 को रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखने वाले टाइगर श्रॉफ ने एक्टिंग के बाद अब इंडस्ट्री में बतौर सिंगर भी अपना लक आजमा रहें हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उनके सोलो गाने ‘लव स्टीरियो अगेन’ (Love Stereo Again) का टीजर रिलीज हुआ था। इस वीडियो में उनके साथ सलमा आगा की बेटी जहरा खान नजर आई। अब उनका ये रोमांटिक ट्रैक आउट कर दिया गया है, जिसमें इन दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है।
आपको बता दें कि एक्टर टाइगर श्रॉफ इससे पहले भी कई सिंगल्स कर चुके हैं, लेकिन ये गाना उनके लिए काफी स्पेशल है। क्योंकि इस गाने में वो सिर्फ अपने शानदार डांस से फैंस का दिल नहीं जीत रहे हैं, बल्कि उन्होंने ‘लव स्टीरियो अगेन’ में अपनी आवाज भी दी है। इस गाने में शर्टलेस टाइगर अपने सिक्स पैक एब्स दिखाते हुए नजर आ रहें हैं, तो वहीं जहरा खान के ग्लैमरस अवतार से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहें हैं।
इस पूरे गाने को प्राकृतिक नजारों के बीच बेहद खूबसूरत तरह से फिल्माया गया है। इस गाने का निर्देशन मनीष शंटी ने किया है। टी-सीरीज ने इस गाने का निर्माण किया है। टाइगर श्रॉफ की आवाज में गाया गया ये गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
इस गाने के रिलीज होने के बाद लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहें है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘वो हमेशा कोई न कोई मास्टरपीस लेकर आते हैं, जो सभी की उम्मीदों से बिल्कुल अलग होता है। टाइगर श्रॉफ की आवाज इसमें सोने पर सुहागा है। हमें आपसे बहुत प्यार है टाइगर।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘टाइगर श्रॉफ दो बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो जहां भी जाते हैं, वहां पर अपने फैंस बना लेते हैं। खास बात ये है कि एक सुपरस्टार दूसरे सुपरस्टार का फैन है।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘एक्टर, डांसर, सिंगर, पैन वर्ल्ड स्टार, क्रेज का बाप, मोटिवेटर, हैंडसम, जिसका दिल सोने की तरह है, वो टाइगर श्रॉफ सर है।’
Read Also: ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, आयुष्मान खुराना के लुक ने जीता लोगों का दिल (indianews.in)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.