संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), Vivek Vs Urfi, दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड की उन से सितारों में शामिल है। जो समय-समय पर किसी ना किसी कलाकार के ऊपर तंज कसते ही रहते हैं। वह अपनी बातों का वार कभी भी किसी भी कलाकार के ऊपर चला देते हैं। ऐसे में हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन की ड्रेस में मदद करने वाले कॉस्टयूम स्लेव्स को उन्होंने काफी आलोचक किया है और ऐश्वर्या राय बच्चन के फैशन सेंसर, ड्रेसिंग में मदद करने वाले को भी खरी-खोटी सुनाई है। इसी बात पर सोशल मीडिया पर वायरल रहने वाली उर्फी का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने पूरे सोशल मीडिया के सामने विवेक अग्निहोत्री को खरी-खोटी सुना डाली हैं।
ऊर्फी जावेद ने अपने टि्वटर हैंडल से विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कॉस्टयूम स्लेव्स वाले कमेंट की निंदा की है। अभिनेत्री ने विवेक अग्निहोत्री के लिए लिखा “मैं जानना चाहती हूं कि आपने कौन से फैशन स्कूल से डिग्री ली है, आपको देखकर लगता है कि आपको फैशन की काफी अच्छी समझ है, फैशन मूवी आपको डायरेक्ट करनी चाहिए थी” बता दें की विवेका के तंज पर उर्फी का रिएक्शन देख सभी हैरान है और अब यह ट्वीट पुरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उर्फी की इस बात में उनके साथ खड़े हैं और उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
Mai jaan na chalti hu Aapne kaunse fashion school se apni degree lee Hai?
Aapko delh k lagta hai aapko fashion ki kaafi samajh hai , fashion movie aapko direct karni chahiye thi ! https://t.co/QQcPwTvn5g— Uorfi (@uorfi_) May 19, 2023
फैंस ने उर्फी के ट्वीट को देखते हुए उनकी तारीफ की है। जिसमें से एक सोशल मीडिया यूजर ने उर्फी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा “पहली बार उर्फी ने सही आदमी को जवाब दिया है और सही जवाब दिया है” लेकिन इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी थे जो उर्फी को ही टोल करते हुए नजर आ रहे थे और उनके फैशन सेंस पर सवाल उठा रहे थे।
ये भी पढ़े: जीनत अमान ने माता पिता की झूठी खबर पर दिखाया गुस्सा, जातीयता को लेकर साफ की बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.