संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Urvashi Rautela Corrected Her Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर उर्वशी काफी एक्टिव रहती हैं। अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उर्वशी के फैंस उनकी तस्वीरों की तारीफें करते नहीं थकते हैं। इसके साथ ही उर्वशी को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अब एक बार फिर से उर्वशी रौतेला ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गईं हैं। दरअसल, पावरस्टार पवन कल्याण को उर्वशी ने अपने एक ट्वीट में गलती से आंध्र प्रदेश का सीएम बता दिया था, जिसके बाद उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने गलती से पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का सीएम बता दिया था। बता दें कि पवन कल्याण और सई धरम तेज की फिल्म ‘ब्रो’ में उर्वशी रौतेला का स्पेशल आइटम सॉन्ग है। फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट पर उर्वशी ने दोनों के साथ फोटो भी क्लिक कराई थी।
इसी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा था, “हमारी फिल्म ‘ब्रो द अवतार’ में आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करके खुशी हुई। कल 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली कहानी एक घमंडी इंसान के बारे में है, जिसे मौत के बाद अपनी गलतियों को सुधारने का दूसरा मौका दिया जाता है।” इस ट्वीट के वायरल होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्वशी को जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया।
उर्वशी रौतेला की ट्रोलिंग होने पर एक्ट्रेस ने ट्विटर पर कुछ घंटों बाद अपनी गलती सुधार ली। उर्वशी के एडिटीड ट्वीट में अब पवन कल्याण के आगे से आंध्र प्रदेश से सीएम हटा लिया गया है और अब लिखा, “हमारी फिल्म ‘ब्रो द अवतार’ में पवन कल्याण गारू के साथ स्क्रीन स्पेस शेयक करने में खुशी हुई। कल 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होगी। एक अहंकारी व्यक्ति के बारे में कहानी जिसे मौत के बाद अपनी गलतियों को सुधारने के लिए दूसरा मौका दिया जाता है।”
Delighted to share screen space with the esteemed @PawanKalyan garu in our film #BroTheAvatar 🎥 🍿 releases tomorrow #28thJuly worldwide 🌎 story about an arrogant person who is given a second chance to fix his mistakes after death. See you all ♥️ @IamSaiDharamTej… pic.twitter.com/Kkwceakf7N
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) July 28, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.