ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Salman Khan Tiger 3: सोशल मीडिया पर टाइगर 3 के सेट से वायरल हुआ वीडियों, सलमान और शाहरुख दिखे साथ

Salman Khan Tiger 3: सोशल मीडिया पर टाइगर 3 के सेट से वायरल हुआ वीडियों, सलमान और शाहरुख दिखे साथ

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : June 2, 2023, 1:37 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Salman Khan Tiger 3: सोशल मीडिया पर टाइगर 3 के सेट से वायरल हुआ वीडियों, सलमान और शाहरुख दिखे साथ

Salman Khan Tiger 3

India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Tiger 3, दिल्ली: सलमान की जल्द आने वाली फिल्म “टाइगर 3” के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रही है। वही इस फिल्म में सलमान का भी कैमियों देखने को दर्शकों को मिलेगा। इन दोनो सितारों की वजह से फैंस फिल्म की हर एक खबर पर नजर बनाए हुए है। इसी बीच टाइगर 3 के सेट से एक वीडियों सामने आया है। जिसमें शाहरुख और सलमान दोनो को ही देखा जा सकता हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियों

बता दें की सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के अदंर देखा जा सकता है की सलमान खान और शाहरुख खान सेट पर शूट कर रहे हैं। वीडियों के अदंर सेट की ओर पहले तो सलमान खान बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके बाद शाहरुख खान को भी उनके पीछे जाता हुआ देखा जा सकता है। वही बता दें की फिल्म पर मेकर्स ने काफी पैसा लगाया है। जो की सेट के लुक से देखा जा सकता हैं।

सलमान का कैसा है लुक

वीडियो के अदंर सलमान ब्राउन रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रहें है, वहीं फिल्म का सेट ब्लू कलर के बड़े-बड़े बैकग्राउंड से कवर्ड किया गया है। साथ ही बता दें की इस वीडियों को फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा था “मेगास्टार सलमान खान और शाहरुख खान कुछ हफ्ते पहले #Tiger3 के सेट पर”

क्या है फिल्म टाइगर 3

टाइगर 3 YRF के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है और यह टाइगर सीरीज में तीसरी नबंर पर आती है। वही इस सुपर-सक्सेसफुल यूनिवर्स की शुरुआत एक था टाइगर से 2012 से हुई थी, और इसके बाद टाइगर ज़िंदा है को 2017, फिर वॉर को 2019, और इशके बाद पठान को 2023 में देखा गया। वही इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी को भी देखा जाएगा। इसके अलावा टाइगर 3 के बाद, एक और फिल्म टाइगर बनाम पठान के साथ शाहरुख और सलमान के फिर से बड़े पर्दे पर सा में आने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टी नहीं की गई है।

 

ये भी पढ़े: नसीरुद्दीन के द केरल स्टोरी के बयान पर मनोज तिवारी का फोड़ा गुस्सा, कहा ‘दम है तो कोर्ट जाओ’

Tags:

Salman Khansalman khan tiger 3Shah Rukh Khantiger 3 newsTIGER- 3टाइगर 3वायरल वीडियोशाहरुख खानसलमान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT