संबंधित खबरें
महाकुंभ 2025 में भाग लेने प्रयागराज पहुंची Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत झलक
Karan Veer Mehra का वो काला सच जो बिग बॉस में खुला, उछाले गए 2 तलाक…कौन है वो 10 साल छोटी लड़की जिससे लड़ाया इश्क?
फैंस हुए निराश… टॉप 4से बहार हुआ ये बड़ा चेहरा, जानें टॉप 3 में अब कौन-से कंटेस्टेंटस के बीच चलेगी भिड़ंत?
पकड़ा गया बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी, लगातार बदल रहा है अपना नाम, बांग्लादेशी कनेक्शन भी आया सामने
शादी के बंधन में बंधे मशहूर सिंगर Darshan Rawal, अपनी बेस्ट फ्रेंड को बना लाए दुल्हनियां
कौन होगा इस साल का Bigg Boss विनर, वोटिंग के आंकड़ों से पता चला विनर का नाम, क्या इसके घर जाएगी इस साल की ट्रॉफी?
India News (इंडिया न्यूज), Vishal Dadlani Will Work Suspended Kulwinder Kaur बीते दिन 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री और राजनितिक कार्यकर्त्ता कंगना रनौत संग हुए ‘थप्पड़’ विवाद की वीडियो जबसे सामने आई हैं तब से इस वीडियो ने खलबली मचाई हुई हैं। वीडियो में सीआईएसएफ की एक महिला एक्ट्रेस को थप्पड़ मारती नज़र आई जिसके बाद से इस वीडियो को शेयर करना बंद ही नहीं रहा हैं।
वायरल वीडियो पर अबतक लाखो लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही कई लोग इसपर अपनी विभिन्न-विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां देते हुए भी देखे जा रहे हैं। तो वही कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस पर अपने रिएक्शन साँझा किया हैं। जिसके बाद बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी का भी एक रिएक्शन या यूँ कहे कि एक खास प्रॉमिस सामने आया हैं।
बता दें कि मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर घटना की एक वीडियो रिपोर्ट को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, “मैं कभी भी हिंसा को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन मैं इस सीआईएसएफ कर्मियों के गुस्से की ज़रूरत को पूरी तरह से समझता हूं. अगर सीआईएसएफ द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है, तो मैं यह कहना चाहूंगा कि अगर वह इसे स्वीकार करना चाहे तो उनके लिए एक नौकरी इंतजार कर रही है. जय हिन्द. जय जवान. जय किसान.”
तो वहीं दूसरी ओर कांस्टेबल कुलविंदर कौर के निलंबन की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही विशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नई पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “डुंगाना के पक्ष के लोग, अगर उन्होंने कहा होता कि आपकी मां ‘100 रुपये में अवेलेबल’ हैं तो आप क्या करेंगे?” एक अलग स्टोरी में, विशाल ने फिर लिखा, “फिर से अगर कौर को ड्यूटी से हटा दिया जाता है तो कोई उन्हें मुझसे कॉन्टेक्ट कराए और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें नौकरी मिले. ”
बता दे कि इससे पहले भी इस विवाद पर बॉलीवुड के कई एक्टर्स सिंगर इस पर अपनी टिप्पणी साँझा कर चुके हैं जिसमे एक्ट्रेस रवीना टंडन, मीका सिंह आदि शामिल हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.