संबंधित खबरें
'इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन आती है शर्म', Kalki 2898 AD में कर्ण के किरदार पर भड़के अनंत श्रीराम
संध्या थिएटर हादसे में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, हादसे में गई थी मां की जान
15 की उम्र में बनीं बालिका वधु, फिर विनोद खन्ना पर हुआ क्रश…ससुर का गला तक घोटने को हो गई थीं उतारू! जानें इस अदाकारा की रंगीन जिंदगी
‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा
Viral Video: ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर हॉस्टल में लकड़ियां जमकर उड़ा रही थी गर्दा, डांस बंद कराने आई वार्डन भी लगने लगी थिरकने
शादी के 34 साल बाद शाहरुख ने जबरन अपनी पत्नी गौरी का कराया धर्म परिवर्तन? हिन्दू से बनी मुस्लिम! अब वायरल हो रही हज की तस्वीर
India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Yuvika Chaudhary, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनको रियलिडी शो में अपना जीवन साथी मिला था। जिन्होंने अपनी जिंदगी में प्रिंस का वेलकम किया था। हम बात कर रहें है युविका चौधरी की, जिनका जन्म 2 अगस्त 1983 को उत्तर प्रदेश के बड़ौत जिले में हुआ था और आज वह अपना 40वां जन्मदिन मना रही है। वहीं इस खास मौके पर हम अपको उनकी प्यारी सी लव स्टोरी से रूबरू कराएगें।
बता दें की युविका के पिता एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करते है। वहीं हमेशा से घरवालें चाहते थे कि युविका बड़ी होकर डॉक्टर बनें लेकिन युविका का सपना शुरु से कुछ और ही था। वह हमेशा से ही ग्लैमर की दुनिया में काम करना चाहती थी इसलिए युविका चौधरी ने मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। वहीं शो खत्म होते ही उन्हें एक शो का ऑफर भी मिला था लेकिन उस समय उन्होंने उसके लिए मना कर दिया था। वहीं परिवार के सपोर्ट के बाद उन्होंने शो के लिए हां की।
वहीं एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म इत्तेफाक से एंट्री ली थी। बता दें की वह एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही थी। जिस दौरान फराह खान की नजर उन पर पड़ गई थी। जिसके बाद उनकों फिल्म ओम शांति ओम में काम करने का मौका दिया गया था। इसके बाद युविका ने बात पक्की, याराना, अफरातफरी, समर 2007 जैसी फिल्मों में काम कर अपना नाम बनाया। वहीं फिल्मी दुनिया में नाम ना कमा पाने पर उन्होंने टीवी की दुनिया का भी रुख किया और उनकों कामयाबी भी मिली। बता दें की युविका ने अस्तित्व-एक प्रेम कहानी, दफा 420, कुमकुम भाग्य, बिग बॉस 9 और लाल इश्क आदि सीरियल में काम किया है।
एक्ट्रेस की लव लाइफ की बात करें तो वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बता दें की युविका को बिग बॉस 9 में देखा गया था। वहीं इस शो में उनके साथ प्रिंस नरूला ने भी एंट्री ली थी। शो में पहले तो दोनो की दोस्ती हुई और धीरें धीरें उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। वहीं बता दें की प्रिंस ने दिल की शेप का परांठा बनाकर अपने प्यार का इजहार किया था। जिससे उन्होंने युविका का दिल जीत लिया। वहीं बता दें की दोनो ने 12 अक्टूबर 2018 में शादी रचा ली थी।
ये भी पढ़े: आलिया ने की पति नवाज की तारीफ, कहा “मुझे उन पर गर्व है”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.