ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Zeenat Aman: जीनत अमान ने शेयर की फोटो, पोस्ट देख फैंस और बॉलीवुड को हुआ प्यार

Zeenat Aman: जीनत अमान ने शेयर की फोटो, पोस्ट देख फैंस और बॉलीवुड को हुआ प्यार

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : March 2, 2023, 12:09 pm IST
ADVERTISEMENT
Zeenat Aman: जीनत अमान ने शेयर की फोटो, पोस्ट देख फैंस और बॉलीवुड को हुआ प्यार

इंडिया न्यूज़: (Zeenat Aman): बॉलीवुड की दिल की धड़कन और बेहद खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान की खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है। 70 के दशक में जीनत अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए लोगों के बीच जानी जाती थी। जीनत ने कई शानदार फिल्में दी है। वही अब वह 71 साल की हो चुकी है और कुछ ही समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। इसके साथ ही वह लगातार अपने फैंस के लिए अपनी पुरानी तस्वीरों को अपलोड कर रही है हाल ही में उन्होंने 1977 की अपनी फिल्म  “आशिक हूं बहारों का” के सेट से अपनी पुरानी तस्वीर को लोगों के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस की इस फोटो को देख हर कोई बस यही कह रहा है कि फिर से पुरानें फिल्मों की याद दिला दी।

ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में नजर आई जीनत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

तस्वीर में यंग जीनत अमान अपनी खूबसूरत अवतार में नजर आ रही हैं। जिसमें वह सबकी पसंदीदा स्माइल करती हुई दिख रही है। वही तस्वीर में उन्होंने क्वार्टर डेनिम पैंट्स के साथ टॉप और जैकेट पहना हुआ है और वह एक एयरप्लेन के साथ खड़ी है।

कैप्शन में लिखी यह बात

जीनत ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए उसके कैप्शन  में लिखा Always winging it. Have an adventurous and happy march, everyone!

जीनत आमीन आ चुकी है इन फिल्मों में नजर

जहां जीनत कि इन तस्वीरों को फैंस और बॉलीवुड का काफी प्यार मिल रहा है। वही 70 के दशक में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है। जिनमें “हरे रामा हरे कृष्णा”, “सत्यम शिवम सुंदरम”, “डॉन”, “कुर्बानी”, “दोस्ताना”, “धर्मवीर”, “यादों की बारात”, “लावारिस” जैसी फिल्मों में शामिल रहें है। उनकी खूबसूरती और दमदार अभिनय से उस समय ही नहीं आज भी लोग उनके दीवाने हैं।

Tags:

Bollywood NewsEntertainment NewsZeenat Amanzeenat aman instagramzeenat aman moviesएंटरटेनमेंट न्यूजजीनत अमानबॉलीवुड न्यूज़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT