होम / Breaking / जेल में बंद कैदियों की निकली लॉटरी, कैलिफोर्निया में आग को बुझाने के बदले मिलेगी मोटी रकम, सजा भी हो जाएगी कम

जेल में बंद कैदियों की निकली लॉटरी, कैलिफोर्निया में आग को बुझाने के बदले मिलेगी मोटी रकम, सजा भी हो जाएगी कम

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 13, 2025, 10:44 am IST
ADVERTISEMENT
जेल में बंद कैदियों की निकली लॉटरी, कैलिफोर्निया में आग को बुझाने के बदले मिलेगी मोटी रकम, सजा भी हो जाएगी कम

California Forest Fire Update

India News (इंडिया न्यूज) , California Forest Fire Update : अमेरिका के कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स में लगी विनाशकारी आग जमकर तबाही मचा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक अबतक 24 लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। लगातार बढ़ती आग के पीछे मेरिका में आए बर्फीले तूफान के कारण चल रही तेज हवाओं को बताया जा रहा है। आग को रोकने के लिए अब बाइडेन प्रशासन एक नया प्लान लेकर आया है। असल में कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स का जेल डिपार्टमेंट आग बुझाने में फायर डिपार्टमेंट की मदद करने वाले कैदियों की सजा कम करने की योजना बनाई गई है।

इस योजना के मुताबिक हर एक दिन आग बुझाने में मदद करने के बदले दो दिन की सजा कम करने तक की डील रखी गई है। साथ ही सैलरी दी जाएगी वो अलग। खबरों के मुताबिक इस योजना पर काम भी शुरू हो गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जेल में बंद कैदियों को फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर लॉस एंजिल्स में एक कंटेनमेंट लाइन खोदते हुए देखा गया है।

पाकिस्तान की सेना ने 16 न्यूक्लियर इंजीनियरों को किया अगवा? खुल गई PM Shehbaz की पोल, पूरा मामला जान अमेरिका ने उठाया ये बड़ा कदम!

क्या है कैदियों के लेकर प्लान?

इस प्लान को लेकर कैलिफोर्निया के सुधार और पुनर्वास विभाग का कहना है कि मौजूदा वक्‍त में कुल 931 कैदी 24 घंटे जंगल में फैली आग को बुझाने के काम में लगे हैं। वो आग की लाइनों को काट रहे हैं और संरचनाओं के पीछे से ईंधन निकाल रहे हैं ताकि कैलिफोर्निया के विनाशकारी जंगल की आग के फैलने की स्‍पीड को धीमा किया जा सके। विभाग के मुताबिक कैदियों की काबिलियत के आधार पर उन्‍हें कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्‍स में जंगल की आग को बुझाने के लिए प्रति दिन 5.80 डॉलर से 10.24 डॉलर तक भुगतान किया जा रहा है। इसके अलावादी इमरजेंसी में नियुक्त होने पर प्रति घंटे एडिशनल 1 डॉलर भी कमा सकते हैं।

अधिकांश कैदियों को आग बुझाने में मदद करने के लिए 2 के बदले 1 क्रेडिट दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि कैदी हर एक दिन आग बुझाने के लिए इमरजेंसी सेवा में काम करने के बदले सजा में दो अतिरिक्‍त दिन की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा सहायक कर्मचारियों को 1 के बदले एक 1 क्रेडिट मिलेगा। जहां एक दिन काम करने पर केवल एक दिन सजा की माफी दी जाएगी।

पजामे से बाहर आकर Yunus ने अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को ललकारा, मंत्री को बर्खास्त करने की कर दी मांग, जानिए क्या है शेख हसीना से कनेक्शन?

Tags:

California Forest Fire Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT