संबंधित खबरें
खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते सेना का ट्रक गिरा खाई में, राजस्थान के 2 जवान शहीद
नजम ने नाम बदलकर दो साल तक लूटी हिन्दू युवती की आबरू, भेद खुला तो बोला- धर्मांतरण करो फिर …
तालिबानियों पर पाकिस्तान ने किया था ये एहसान? इसी खुशफहमी में लुट गए Shehbaz Sharif के अरमान
अचानक क्यों बढ़ाई गई CM Yogi की सिक्योरिटी? मिलने वालों को पार करनी होंगी ये 'चट्टानें'…जानें क्या है हाईटेक 'टायर किलर'
खौफनाक मामला! राजस्थान के खैरथल में कुत्तों के हमले से 7 साल की बच्ची की मौत, शरीर पर आए 50 से ज्यादा घाव
अजमेर में किडनैप का अनोखा मामला, युवती ने सही समय पर चलाया ऐसा दिमाग, जानें क्या किया ?
India News (इंडिया न्यूज), Worlds Longest Train Journey: दुनिया में पहले किसी दूसरे जगह सफर करने के लिए लोग रोड (पैदल या किसी पशु के सहारे) और पानी (नाव, जहाज के सहारे) जाते थे। लेकिन आधुनिक युग के आने के साथ सफर करने के संसाधन में बड़ा बदलाव हुआ। टेक्नोलॉजी के सहारे मनुष्यों ने तरह-तरह के उपकरण निजात कर लिए।जैसे ट्रेन, बस, मोटरसाइकिल, साइकिल। इसके अलावा पानी के रास्ते से जाने के आधुनिक युग के जहाज। लिखी आज के समय में भी किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए फ्लाइट से जाना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब ऐसी ट्रेन भी आ गई है जो 21 दिन में 13 देशों की सैर कराती है। दरअसल दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा पुर्तगाल से सिंगापुर तक की दूरी तय करती है। इस दौरान आप रास्ते में 11 देशों को देख पाएंगे। साथ ही आपकी यात्रा 21 दिनों की होगी। आइए जानते है सबसे लंबे ट्रेन यात्रा के बारे में…
दरअसल, आपको जानकर हैरानी होगी कि पुर्तगाल से सिंगापुर तक चलने वाली दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन 18,755 किमी की दूरी तय करती है। जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन पुर्तगाल के एल्गरवे से शुरू होकर सिंगापुर में खत्म होती है। इस दौरान 11 मुख्य स्टॉप के साथ कई जगहों पर नाइट स्टे दिया जाता है। ताकि आप हर देश और उस जगह की संस्कृति और खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकें। सर्दियों में मौसम खराब होने पर यह यात्रा थोड़ी लंबी भी हो सकती है।
बता दें कि, जब आप 13 देशों की यात्रा कर रहे हों तो बजट की चिंता होना आम बात है। लेकिन आप यह यात्रा मात्र 1,350 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹1,13,988) में पूरी कर सकते हैं। इतने कम खर्च में पूरे महाद्वीप की यात्रा करने का मौका वाकई किसी डील से कम नहीं है। इतना ही नहीं, इस पैसे में आपको टिकट, खाना, रहना और पीना भी शामिल है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.