होम / Breaking / टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने सेमी-फाइनल में मचाया तहलका,11 छक्के जड़ ठोके 98 रन, हार्दिक की टीम चारों खाने चित

टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने सेमी-फाइनल में मचाया तहलका,11 छक्के जड़ ठोके 98 रन, हार्दिक की टीम चारों खाने चित

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 13, 2024, 5:10 pm IST
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने सेमी-फाइनल में मचाया तहलका,11 छक्के जड़ ठोके 98 रन, हार्दिक की टीम चारों खाने चित

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: अजिंक्य रहाणे की पारी की वजह से फाइनल में पहुंची मुंबई

India News (इंडिया न्यूज), Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच 13 दिसंबर को खेला गया। यह सेमीफाइनल मैच बड़ौदा और मुंबई के बीच था, जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। कुल मिलाकर मुंबई ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और इस मैच को जीतकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने बड़ौदा के खिलाफ खूब रन बनाए। मुंबई की इस जीत के हीरो रहाणे रहे।

रहाणे ने की बेजोड़ बल्लेबाजी

मुंबई की तरफ से पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने उतरे। शॉ 8 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन बड़ौदा की टीम अजिंक्य रहाणे को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई। अजिंक्य रहाणे ने 175 की स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों पर 98 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

BJP Leader Suicide Case: छिंदवाड़ा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने खुद को मारी गोली, BJP में शोक की लहर

बड़ौदा बनाम मुंबई सेमीफाइनल हाइलाइट्स

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की कोई भी बल्लेबाज 40 रन नहीं बना सकी। हार्दिक पांड्या सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। शाश्वत रावत ने 29 गेंदों में 30 रन, कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 24 गेंदों में 36 रन और शिवालिक शर्मा ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए। बड़ौदा की किस्मत अच्छी नहीं रही। टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी।

14 दिन जेल की हवा खाएंगे Allu Arjun, ‘पुष्पा 2’ के क्रेज बन गया मुसीबत, नहीं काम आया स्टारडम

 अजिंक्य रहाणे प्लेयर ऑफ द मैच रहे

जवाब में मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के बीच 56 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी हुई। श्रेयस अय्यर 30 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव के बीच 27 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें सूर्यकुमार ने सिर्फ एक रन बनाया। मुंबई की टीम ने 17.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए और यह मैच 6 विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में अजिंक्य रहाणे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Tags:

Ajinkya RahaneSyed Mushtaq Ali Trophy 2024

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT