India News (इंडिया न्यूज),Donald Trump on WHO: अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई फैसले लिए। इसी कड़ी में उन्होंने अमेरिका को डब्ल्यूएचओ से अलग होने का आदेश दिया। इस बीच माना जा रहा है कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ में फिर से शामिल हो सकता है।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में फिर से शामिल होने पर विचार कर सकते हैं। राष्ट्रपति का पद दोबारा संभालने के बाद ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ से अमेरिका के अलग होने का आदेश देते हुए कहा कि वह कोविड-19 और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संकटों से ठीक से नहीं निपट सकता।
क्या कहा ट्रंप ने?
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने लास वेगास में एक रैली को संबोधित करते हुए इस संबंध में विचार करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को खुद को दुरुस्त करना होगा। ट्रंप के हालिया आदेश के मुताबिक, अमेरिका को 22 जनवरी, 2026 को डब्ल्यूएचओ छोड़ना है।
किस बात से नाराज हैं ट्रंप?
अमेरिका फिलहाल डब्ल्यूएचओ का सबसे बड़ा वित्तपोषक है और संगठन की कुल वित्तीय सहायता में उसका योगदान 18 फीसदी है। डब्ल्यूएचओ का 2024-25 के लिए द्विवार्षिक बजट 6.8 अरब डॉलर है। ट्रंप ने रैली में कहा कि वह इस बात से नाखुश हैं कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ को चीन से ज़्यादा पैसे देता है, जबकि चीन की आबादी उससे कहीं ज़्यादा है।
इसके अलावा ट्रंप ने यह भी कहा कि वह सऊदी अरब से अमेरिका में करीब एक ट्रिलियन डॉलर का निवेश करने का अनुरोध करेंगे। जबकि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले हफ़्ते ट्रंप से कहा था कि उनका देश अगले चार सालों में अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर का निवेश करना चाहता है।
TikTok की होगी भारत में वापसी! ट्रंप और मस्क ने आपस में की खास बातचीत