होम / Breaking / Arvind Kejriwal Bail: सीएम केजरीवाल के जमानत से पहले दिल्ली HC पहुंची ईडी, राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दी चुनौती-Indianews

Arvind Kejriwal Bail: सीएम केजरीवाल के जमानत से पहले दिल्ली HC पहुंची ईडी, राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दी चुनौती-Indianews

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : June 21, 2024, 10:54 am IST
ADVERTISEMENT
Arvind Kejriwal Bail: सीएम केजरीवाल के जमानत से पहले दिल्ली HC पहुंची ईडी, राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दी चुनौती-Indianews

Arvind Kejriwal

India News(इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जमानत को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंजूरी दे दी जिसके बाद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे दी है।  केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पहले ईडी हाईकोर्ट पहुंच गई है।

  • सीएम केजरीवाल के जमानत को ईडी ने दी चुनौती
  • निचली अदलात ने दी थी जमानत को मंजूरी
  • ईडी ने बताया कारण

राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत को दी मंजूरी

जानकारी के लिए बता दें कि कल यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को नियमित जमानत दे दी थी। जिसके बाद उम्मीद थी कि केजरीवाल आज तिहाड़ से बाहर आ जाएंगे। लेकिन उससे पहले ही ईडी केजरीवाल की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक ईडी थोड़ी देर में हाईकोर्ट से सुनवाई की मांग करेगी।

Dharmendra Pradhan: योग दिवस पर डीयू नहीं पहुंच पाएं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, इस कारण किया कार्यक्रम रद्द-Indianews

निचली अदालत के फैसले को चुनौती

सीएम केजरीवाल के जमानत के फैसले को प्रवर्तन निदेशालय ने चुनौती देते हुए दावा किया है कि उसके पास शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने से जुड़े सबूत हैं। इसके साथ ही ईडी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार ने इस रकम का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए किया।

जहां ईडी ने कहा है कि उसके पास साउथ ग्रुप से ली गई रिश्वत की भी जानकारी है। एएसजी राजू ने कहा कि केजरीवाल ने अपने फोन का पासवर्ड देने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल के वकील का कहना है कि साउथ ग्रुप से 100 करोड़ रुपये लेने का कोई सबूत नहीं है।

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में खेती कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, वन विभाग की लापरवाही पर गांववालों का फूटा गुस्सा-Indianews

इन शर्तों पर मिली जमानत

  1. वह गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे।
  2. केजरीवाल जांच में बाधा नहीं डालेंगे।
  3. जरूरत पड़ने पर दिल्ली के सीएम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

Tags:

Arvind Kejriwal bailnews india

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT