संबंधित खबरें
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS ने आधिकारिक बुलेटिन जारी कर की पुष्टि
भारत के दुश्मन मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के सैन्य अस्पताल में कराया गया भर्ती
गोद में बच्चे को लेकर बलात्कार करता था कपल, खुलासे के बाद कांप गई लोगों की रूह; कोर्ट ने सुनाई 100 साल की सजा
पंजाब एफसी ने की आरएफडीएल क्षेत्रीय क्वालीफायर्स के लिए टीम की घोषणा
MP Fight News: भोपाल में रास्ता बंद करने को लेकर दो पक्ष के बीच हुई झड़प, पथराव के साथ चली तलवारें, 6 घायल
बिना अर्थदण्ड दिये स्टाम्प वादों से मिलेगा छूटकारा, योगी सरकार ने लागू की समाधान योजना
इंडिया न्यूज:(Satish Kaushik) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जिन्हें हम कॉमेडियन, सपोर्टिंग एक्टर या फिर कहीं डायरेक्टर के रूप में देख चुके हैं। वह आज हमारे बीच में नहीं है। हम बात कर रहे हैं सतीश कौशिक की जिनका 9 मार्च की सुबह निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उनके दोस्त अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर दी। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “मृत्यु अंतिम सच है”
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
अनुपम खेर ने अपने टि्वटर हैंडल पर उनकी और सतीश कौशिक की एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा। “जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔” इस ट्विटर को देखते हुए यह बात तो साफ देखी जा सकती है कि अनुपम खेर अपने दोस्त सतीश को खोने के बाद बहुत दुख में है और उनके जाने का गम सिर्फ अनुपम खेर को ही नहीं पूरे बॉलीवुड को होगा क्योंकि ऐसे अभिनेता बार-बार देखने को नहीं मिलते हैं।
बॉलीवुड में सतीश को कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता के रूप में जाना जाता था। उनका जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था और आज 9 मार्च की सुबह वह दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इसके साथ ही बता दे कि सतीश ने भी शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल को देखा है। वही बतौर अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक ने 1987 में अपनी पहली फिल्म मिस्टर इंडिया में कलेक्टर के नाम से पहचान बनाई थी। इसके बाद पप्पू पेजर जैसे किरदारों से वह काफी मशहूर हुए। वहीं कई फिल्मों में कॉमेडियन के तौर पर उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी हैं।
ये भी पढ़े: नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक, 67 साल की उम्र में निधन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.