छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों के परिजनों से मुलाकात भी की। बता दें कल यानी बुधवार (26 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 और एक ड्राइवर शहीद हो गए। जिसके बाद देश पीएम से लेकर कर देश के तमाम लोगों ने सोशल मीडिया के जरिेए दुख जताया।
बता दें कल घटना के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “ये घटना हृदयविदारक है और जवानों की शहादत हुई है। 10 हमारे डीआरजी के जवान शहीद हुए हैं और एक सिविलियन हैं। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। लेकिन ये तो शहादत है वो बेकार नहीं जाएगी। लगातार हम लोग जो नक्सलियों पर दवाब डाल रहे हैं उसकी वजह से बौखलाकर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है। नक्सलवाद को हमलोग जड़ से खत्म करेंगे। ये हमारा संकल्प है। गृहमंत्री अमित शाह और मल्लिकार्जुन खरगे से मेरी बात हुई है।”
नक्सली हमले में शहीद जवानों के नाम
प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करदम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव।
ये भी पढ़ें – BJP कार्यकर्ताओं और कर्नाटक के मतदाताओं को संबोधीत करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना