ADVERTISEMENT
होम / Breaking / Aparna Nair Dead: टीवी और फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा नायर को घर में पाया गया मृत, पुलिस ने घरवालों का बयान किया दर्ज

Aparna Nair Dead: टीवी और फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा नायर को घर में पाया गया मृत, पुलिस ने घरवालों का बयान किया दर्ज

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : September 1, 2023, 11:12 am IST
ADVERTISEMENT
Aparna Nair Dead: टीवी और फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा नायर को घर में पाया गया मृत, पुलिस ने घरवालों का बयान किया दर्ज

Aparna Nair Dead

India News (इंडिया न्यूज़), Aparna Nair Deadदिल्ली: अभी एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। जिसमें पता चला है कि टीवी और फिल्म की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा नायर अपने तिरुवनंतपुरम वाले घर में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गए हैं। वह मात्र 31 साल की थी। खबरों के मुताबिक गुरुवार को शाम के 7:30 बजे उन्हें मृत पाया गया था। जब उनकी बहन और मां घर वापस आए थे।

वही अभी करमना पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है कि अपर्णा नायर की मौत किस करण से हुई है। अभी तक पुलिस ने परिवार की स्टेटमेंट को रिकॉर्ड कर लिया है और आगें की जांच बाकी है।

पति और दो बेटियों को छोड़ गई अभिनेत्री

अपर्णा नायर की मौत की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चौका के रख दिया है। वहीं उनके सोशल मीडिया की बात करें तो उसमें एक्ट्रेस के पति और बच्चों की प्यारी तस्वीरें भरी हुई थी। एक्ट्रेस अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अपने पति संजीत को ‘मेरी ताकत’ कहा करती थी। 

इन फिल्मों में आ चुकी है नजर

फिल्मों की बात करें तो अपर्णा नायर को चंदनमाझा, आत्मसखी, मैथिली वीन्दुम वरुम और देवस्पर्शम जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में उनके काम के लिए जाना जाता है। हालाँकि, उन्हें निवेद्यम में अनुभवी लोहितदास द्वारा बड़े पर्दे पर पेश किया गया था। वह मल्लू सिंह, थट्टाथिन मरायथु और जोशी की रन बेबी रन जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। 

 

ये भी पढ़े: करीना, कियारा और सुहाना ने साथ में दिया पोज, एक्ट्रेस के एटीट्यूड को देख सोशल मीडिया पर लगी फटकार

Tags:

India newsindia news breakingIndia News EntertainmentMalayalamnews

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT