संबंधित खबरें
Chhattisgarh News: पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का 93 साल में निधन, बीजेपी में छाया शोक
Almora Accident: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, मार्चुला में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत
Breaking News: MP में 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, इस पूर्व सांसद को मिला टिकट
Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर, नेपाल भागने की कर रहे थे तैयारी
Ayodhya: एयर इंडिया के विमान में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, चेकिंग शुरू
नहीं रहे उद्योगपति रतन टाटा, 'जीरो हेटर्स' वाली महान शख्सियत ने 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
India News (इंडिया न्यूज) Palghar Firing News: महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी खबर आ रही है। जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है। यह ट्रेन गुजरात से मुम्बई आ रही थी। मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 3 यात्री शामिल हैं। RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने ही सबको गोलिया मारी हैं। गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच हुई। मीरा रोड बोरीवली के बीच GRP मुम्बई के जवानों ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद आरोपी को बोरीवली पुलिस स्टेशन में लाया गया।
घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12956) के कोच नंबर बी 5 में हुई है। यह घटना आज सुबह 05:23 मीनट पर घटी। आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई टीकाराम पर अचानक गोली चला दी, जिससे सफर कर रहे यात्रियों में हडकंप मच गया। डीसीपी वेस्टर्न रेलवे, मुंबई के संदीप वी. ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि, आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन सवाल उठ रहा है कि अगर उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी तो फिर उसे ड्यूटी पर क्यों तैनात किया गया था?
पुलिस के बयान के मुताबिक, 31 जुलाई 2023 को सुबह 05:23 के करिब ट्रेन संख्या 12956 जयपुर बी 5 में गोली चली है। पता चला कि एस्कॉर्ट ड्यूटी में सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई है। ट्रेन बोरिवली रेलवे स्टेशन (बीवीआई) पहुंच गई है और अग्रिम सूचना के अनुसार एएसआई के अलावा 3 नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है। सीनियर डीएससी बीसीटी साइट पर आ रहे हैं। उक्त सिपाही को पकड़ लिया गया है। डीसीपी नॉर्थ जीआरपी को सूचना दे दी गई है। विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.’
यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी की मंशा क्या थी और क्यों उसने यह गोली क्यों चलाई। गनीमत ये रहा कि इस गोलीबारी में और अधिक यात्री हताहत नहीं हुए। जैसे ही चलती ट्रेन में गोलीबारी शुरू हुई, ट्रेन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ट्रेन के यात्रियों के बयान भी दर्ज कर रही हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पश्चिमी रेलवे ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि, ‘पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।
बोरीवली रेलवे स्टेशन से चारों शवों (एएसआई और तीन यात्री) को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा। फिलहाल सभी शव बोरीवली रेलवे स्टेशन पर रखे हुए हैं।
Read More: Muzaffarpur News: सावन के चौथे सोमवारी को जलाभिषेक जारी, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में उमरा भक्तों का जनसैलाब
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.