संबंधित खबरें
खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते सेना का ट्रक गिरा खाई में, राजस्थान के 2 जवान शहीद
नजम ने नाम बदलकर दो साल तक लूटी हिन्दू युवती की आबरू, भेद खुला तो बोला- धर्मांतरण करो फिर …
तालिबानियों पर पाकिस्तान ने किया था ये एहसान? इसी खुशफहमी में लुट गए Shehbaz Sharif के अरमान
अचानक क्यों बढ़ाई गई CM Yogi की सिक्योरिटी? मिलने वालों को पार करनी होंगी ये 'चट्टानें'…जानें क्या है हाईटेक 'टायर किलर'
खौफनाक मामला! राजस्थान के खैरथल में कुत्तों के हमले से 7 साल की बच्ची की मौत, शरीर पर आए 50 से ज्यादा घाव
अजमेर में किडनैप का अनोखा मामला, युवती ने सही समय पर चलाया ऐसा दिमाग, जानें क्या किया ?
India News (इंडिया न्यूज), Shakti, Munger News: घटना मुंगेर की है जहा पर एक युवती को प्यार में बेवफाई मिली, तो युवती ने लगभग 5 घंटे तक प्रेमी के दरवाजे के सामने बैठ ग्रामीणों को अपनी कहानीं सुनाती रही। जब इस बात की जानकारी शामपुर सहायक थाना प्रभारी रंजीत कुमार को मिली तो वो दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर, पूरी घटना का जानकारी लिया। उसके बाद वो युवती को परिजनों के साथ शामपुर थाना ले आये।
आपने कई बार अनोखी लव स्टोरी सुनी होगी, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका साथ रहने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। कभी कोई सात समुद्र पार कर अपने प्यार के लिए आता है तो, कभी कोई घर छोड़कर भाग जाता है ताकि उसे प्यार मिल सके। वहीं, शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के गोबड्डा गांव से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर के बाहर जाकर ही धरने पर बैठ गई है।
पूरा मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़कपुर प्रखंड के शामपुर थाना अंतर्गत गोबड्डा गांव की यह घटना है। यहां एक युवती एक घर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गयी। युवती लगभग 5 घंटे तक प्रेमी के दरवाजे के सामने बैठ ग्रामीणों को अपनी पूरी कहानी सुनाती रही। जब इस बात की जानकारी शामपुर सहायक थाना प्रभारी रंजीत कुमार को मिली तो वो दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूरी जानकारी लेने के बाद वो युवती को परिजनों के साथ शामपुर थाना ले आये।
थाने में युवती से जब पूरी जानकारी ली गयी तो उसने बताया कि गोबड्डा गांव निवासी स्वर्गीय रामा सिंह के पुत्र संतोष कुमार जिससे उसका पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसने मेरे साथ शादी की है। जब मैंने उसे अपने घर ले जाने के लिए कहा तो वह बोला कि अभी घर बन रहा है। घर बन जाने के बाद तुम्हें अपने घर ले जाएंगे। मेरे बार-बार कहने के बावजूद, वह कोई ना कोई बहाना बनाता रहा। लड़की ने बताया कि शुरुआत में संतोष की मां भी उसे रखने को तैयार थी, लेकिन अब वे लोग 5 लाख रुपया तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के जगदीशपुर लक्ष्मीपुर गांव निवासी नवल किशोर महतो की पुत्री रविता कुमारी का प्रेम प्रसंग गोबड्डा गांव निवासी संतोष कुमार के साथ 3 वर्षों से चल रहा था। इस दौरान उसने रविता कुमारी से शादी कर ली तथा पति पत्नी के रूप में रहने लगे। लक्ष्मीपुर गांव में संतोष कुमार की बहन का घर है, जहां उसका आना-जाना हमेशा होता रहता है। इसी क्रम में रविता से उसकी मुलाकात हुई और मुलाकात प्रेम में बदल गया। इस बात की जानकारी दोनों परिवार को थी।
बताया जाता है कि शादी कर लेने के बावजूद संतोष हमेशा रविता को अपने घर लाने से टालमटोल करता रहा। आखिरकार थक हार कर रविता कुमारी ने अपने पिता नवल किशोर महतो, भाई तथा मां के साथ रविवार को संतोष कुमार के गोबड्डा गांव स्थित घर पर आ पहुंची। संतोष और उसकी मां उसे घर के अंदर घुसने नहीं दिया। तब रविता कुमारी वही घर के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई। धरने पर एक युवती के बैठने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। वहीं मौका पाकर संतोष घर से फरार हो गया।
Read More: बाराबंकी में फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला, दो साल से चलता आ रहा था काला खेल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.